ETV Bharat / bharat

राहुल गांधी हरिद्वार में हर की पैड़ी में गंगा आरती में हुए शामिल, देखें वीडियो - Uttarakhand Assembly Election

उत्तराखंड में चुनाव प्रचार करने पहुंचे राहुल गांधी ने शनिवार शाम को हर की पैड़ी में गंगा पूजन के साथ आरती की. ब्रह्मकुंड पर राहुल गांधी ने गंगा सभा के अध्यक्ष और महामंत्री की अगुवाई में पर सनातन हिंदू धर्म के पूरे विधि विधान के साथ गंगा आरती की. वहीं, इससे पहले उन्होंने हरिद्वार में कार्यकर्ताओं और किच्छा में किसानों से संवाद भी किया.

Rahul Gandhi Har Ki Pauri prayer
राहुल गांधी ने किया गंगा पूजन
author img

By

Published : Feb 5, 2022, 7:35 PM IST

Updated : Feb 6, 2022, 2:44 PM IST

हरिद्वार : पूर्व कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी शनिवार शाम को हर की पैड़ी पहुंचे. उन्होंने यहां गंगा पूजन के साथ आरती की. ब्रह्मकुंड पर राहुल गांधी ने गंगा सभा के अध्यक्ष और महामंत्री की अगुवाई में पर सनातन हिंदू धर्म के पूरे विधि विधान के साथ गंगा आरती की. गंगा आरती के बाद राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने राज्य के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रार्थना की.

राहुल गांधी ने वहां मौजूद भारी भीड़ द्वारा 'हर हर गंगे' के जयघोष के बीच गंगा आरती में शामिल होने के तीन वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किए. पूजा करते हुए खुद का एक वीडियो ट्वीट करते हुए गांधी ने कहा, 'गंगा जी को प्रणाम! उत्तराखंड के उज्ज्वल भविष्य के नाम.'

राहुल गांधी ने किया गंगा पूजन

इससे पहले, दिन में राहुल गांधी ने राज्य में किसानों की एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर महामारी के बीच प्रदर्शनकारी किसानों को एक साल के लिए सड़कों पर छोड़ने का आरोप लगाया. उन्होंने आरोप लगाया कि भारत में अब एक राजा है, जिसे लगता है कि उसके द्वारा निर्णय लिए जाते समय लोगों को चुप रहना चाहिए.

यह भी पढ़ें- हरिद्वार से राहुल गांधी ने पीएम मोदी को घेरा, अपने नेताओं को भी दी नसीहत

हरिद्वार : पूर्व कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी शनिवार शाम को हर की पैड़ी पहुंचे. उन्होंने यहां गंगा पूजन के साथ आरती की. ब्रह्मकुंड पर राहुल गांधी ने गंगा सभा के अध्यक्ष और महामंत्री की अगुवाई में पर सनातन हिंदू धर्म के पूरे विधि विधान के साथ गंगा आरती की. गंगा आरती के बाद राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने राज्य के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रार्थना की.

राहुल गांधी ने वहां मौजूद भारी भीड़ द्वारा 'हर हर गंगे' के जयघोष के बीच गंगा आरती में शामिल होने के तीन वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किए. पूजा करते हुए खुद का एक वीडियो ट्वीट करते हुए गांधी ने कहा, 'गंगा जी को प्रणाम! उत्तराखंड के उज्ज्वल भविष्य के नाम.'

राहुल गांधी ने किया गंगा पूजन

इससे पहले, दिन में राहुल गांधी ने राज्य में किसानों की एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर महामारी के बीच प्रदर्शनकारी किसानों को एक साल के लिए सड़कों पर छोड़ने का आरोप लगाया. उन्होंने आरोप लगाया कि भारत में अब एक राजा है, जिसे लगता है कि उसके द्वारा निर्णय लिए जाते समय लोगों को चुप रहना चाहिए.

यह भी पढ़ें- हरिद्वार से राहुल गांधी ने पीएम मोदी को घेरा, अपने नेताओं को भी दी नसीहत

Last Updated : Feb 6, 2022, 2:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.