हरिद्वार : पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार शाम को हर की पैड़ी पहुंचे. उन्होंने यहां गंगा पूजन के साथ आरती की. ब्रह्मकुंड पर राहुल गांधी ने गंगा सभा के अध्यक्ष और महामंत्री की अगुवाई में पर सनातन हिंदू धर्म के पूरे विधि विधान के साथ गंगा आरती की. गंगा आरती के बाद राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने राज्य के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रार्थना की.
राहुल गांधी ने वहां मौजूद भारी भीड़ द्वारा 'हर हर गंगे' के जयघोष के बीच गंगा आरती में शामिल होने के तीन वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किए. पूजा करते हुए खुद का एक वीडियो ट्वीट करते हुए गांधी ने कहा, 'गंगा जी को प्रणाम! उत्तराखंड के उज्ज्वल भविष्य के नाम.'
इससे पहले, दिन में राहुल गांधी ने राज्य में किसानों की एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर महामारी के बीच प्रदर्शनकारी किसानों को एक साल के लिए सड़कों पर छोड़ने का आरोप लगाया. उन्होंने आरोप लगाया कि भारत में अब एक राजा है, जिसे लगता है कि उसके द्वारा निर्णय लिए जाते समय लोगों को चुप रहना चाहिए.
यह भी पढ़ें- हरिद्वार से राहुल गांधी ने पीएम मोदी को घेरा, अपने नेताओं को भी दी नसीहत