रुद्रप्रयागः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के दौरे पर हैं. आज सुबह वे केदारनाथ धाम पहुंचे. यहां उन्होंने बाबा के दर पर पूजा अर्चना की. साथ ही रुद्राभिषेक भी किया. इस दौरान पीएम मोदी खास पहाड़ी परिधान में नजर आए. पीएम मोदी ने पहाड़ी टोपी पहनी थी.
बताया जा रहा है कि पीएम मोदी ने जो परिधान पहना हुआ है, वो हिमाचल प्रदेश के चंबा की एक महिला ने बनाया था. महिला ने पीएम मोदी को यह परिधान गिफ्ट किया था. पीएम ने वादा किया था, जब वे किसी महत्वपूर्ण और ठंडे स्थान पर जाएंगे तो इस परिधान को पहनेंगे. वही पोशाक आज पीएम मोदी ने केदारनाथ में पहनी है.
हिमाचल में विशेष है चोरा डोरा: हिमाचल प्रदेश का पहनावा अपने आप में बहुत विशिष्ट है. हाथों से बनाया गया एक चोला होता है, जिसे चोला-डोरा, या फिर ‘चोलू’ भी कहते है. यह वेशभूषा बहुत आकर्षक और विश्व प्रसिद्ध है. यह महिलाओं पर बहुत सुंदर लगती है. दूसरी पोशाक या पहनावा है चोला, एक लंबे कोट की तरह होता है. ये पूरी तरह ऊन से बना होता है.
कुल्लू टोपी भी प्रसिद्ध है: पुरुषों द्वारा पहनी जानी वाली कुल्लू टोपी भी बहुत प्रसिद्ध है. इस टोपी को भी लोग काफी पसंद करते हैं. जिस भी व्यक्ति के सिर पर यह टोपी नजर आती है, सीधा हिमाचल की याद आ जाती है. आपने हिमाचल के बड़े नेता रहे वीरभद्र सिंह, प्रेम कुमार धूमल और वर्तमान सीएम जयराम ठाकुर को भी कुल्लू की प्रसिद्ध टोपी पहने देखा होगा.
ये भी पढ़ेंः PM मोदी के पहनने के बाद चर्चित हो गई उत्तराखंडी ब्रह्मकमल टोपी, आखिर क्यों है खास?
गौर हो कि पीएम मोदी खास मौकों पर पहाड़ी परिधान पहने नजर आते हैं. 73वें गणतंत्र दिवस के मौके पर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड की पहाड़ी टोपी पहनी, जो आकर्षण का केंद्र बनी रही. उसके बाद उत्तराखंड में मुख्यमंत्री से लेकर तमाम नेताओं और निर्दलीय प्रत्याशियों ने इस टोपी को पहनकर पहाड़ी मतदाताओं को रिझाने की कोशिश की. यहां तक कि सीएम धामी ने बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार को यह टोपी पहनाकर ही उनका स्वागत किया था.
बता दें कि पीएम मोदी का यह केदारनाथ का छठवां दौरा है. केदारनाथ पहुंचे पीएम मोदी ने गर्भगृह में पूजा अर्चना की है. पीएम मोदी आज केदारनाथ में रोपवे परियोजना की आधारशिला रखी. इसके बाद पीएम मोदी ने मंदाकिनी आस्था पथ और सरस्वती आस्था पथ के साथ-साथ वहां चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की.
उत्तराखंड का दौरा हिमाचल चुनाव पर नजर: पीएम मोदी का हर कदम कोई लक्ष्य लिए होता है. पीएम मोदी ने उत्तराखंड यात्रा के दौरान हिमाचली पोशाक पहनी तो इसका भी एक मकसद है. दरअसल 12 नवंबर को हिमाचल प्रदेश में विधानसभा का चुनाव है. हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड से लगा प्रदेश है. हिमाचल की पोशाक पहनकर वहां के वोटरों को उत्तराखंड से पीएम मोदी ने संदेश दे दिया कि उन्हें दूसरे राज्य में भी हिमाचल का कितना ख्याल है.