ETV Bharat / bharat

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया केदारनाथ में रुद्राभिषेक

पीएम ने केदारनाथ मंदिर में भगवान शिव की पूजा-अर्चना की और रुद्राभिषेक भी किया. नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद से अब तक पांच बार केदारनाथ का दौरा कर चुके हैं. पीएम ने केदारनाथ मंदिर में पूजा करने के बाद आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का भी अनावरण किया.

11
11
author img

By

Published : Nov 5, 2021, 9:55 AM IST

Updated : Nov 5, 2021, 12:57 PM IST

केदारनाथ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार सुबह उत्तराखंड के केदारनाथ मंदिर का दौरा किया. इस दौरान पीएम ने केदारनाथ मंदिर में भगवान की शिव की पूजा की और रुद्राभिषेक भी किया. नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद से अब तक पांच बार केदारनाथ का दौरा कर चुके हैं. पीएम ने केदारनाथ मंदिर में पूजा करने के बाद आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का भी अनावरण किया. उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी और भाजपा के अन्य नेताओं ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया.

इससे पूर्व 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान भी पीएम नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ का दौरा किया था. इस दौरान प्रधानमंत्री ने 17 घंटे तक मंदिर की गुफा में विशेष पूजा की थी. प्रधानमंत्री का केदारनाथ दौरा केदानाथ धाम के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया केदारनाथ में रुद्राभिषेक

ये पढ़ें: केदारनाथ में पीएम मोदी ने किया शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण, जानें इस मूर्ति की विशेषताएं

पीएम इस दौरान 400 करोड़ से अधिक की योजनाओं का घोषणा करेंगे. पीएम का केदारनाथ धाम से शुरू से ही विशेष लगाव रहा है. सन 2013 में प्राकृतिक आपदा से केदारनाथ धाम को हुए नुकसान की भरपाई के लिए नरेंद्र मोदी ने इच्छा जताई थी, उस समय नरेंद्र मोदी गुजरात के सीएम थे. लेकिन तत्कालीन सरकार ने इसकी अनुमति नहीं दी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया केदारनाथ में रुद्राभिषेक

2014 में पीएम बनने के बाद से प्रधानमंत्री ने केदारनाथ का दौरा करते हुए इसके पुननिर्माण और नया केदारपुरी बनाने की घोषणा थी. इसी दौरान पीएम मोदी ने आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त हुए आदि शंकराचार्य के प्रतिमा को फिर से स्थापित करने का भी एलान किया था. अगले साल मार्च में होने वाले विधानसभा चुनाव के मध्य नज़र प्रधानमंत्री का केदारनाथ को दौरा बहुत ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

केदारनाथ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार सुबह उत्तराखंड के केदारनाथ मंदिर का दौरा किया. इस दौरान पीएम ने केदारनाथ मंदिर में भगवान की शिव की पूजा की और रुद्राभिषेक भी किया. नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद से अब तक पांच बार केदारनाथ का दौरा कर चुके हैं. पीएम ने केदारनाथ मंदिर में पूजा करने के बाद आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का भी अनावरण किया. उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी और भाजपा के अन्य नेताओं ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया.

इससे पूर्व 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान भी पीएम नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ का दौरा किया था. इस दौरान प्रधानमंत्री ने 17 घंटे तक मंदिर की गुफा में विशेष पूजा की थी. प्रधानमंत्री का केदारनाथ दौरा केदानाथ धाम के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया केदारनाथ में रुद्राभिषेक

ये पढ़ें: केदारनाथ में पीएम मोदी ने किया शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण, जानें इस मूर्ति की विशेषताएं

पीएम इस दौरान 400 करोड़ से अधिक की योजनाओं का घोषणा करेंगे. पीएम का केदारनाथ धाम से शुरू से ही विशेष लगाव रहा है. सन 2013 में प्राकृतिक आपदा से केदारनाथ धाम को हुए नुकसान की भरपाई के लिए नरेंद्र मोदी ने इच्छा जताई थी, उस समय नरेंद्र मोदी गुजरात के सीएम थे. लेकिन तत्कालीन सरकार ने इसकी अनुमति नहीं दी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया केदारनाथ में रुद्राभिषेक

2014 में पीएम बनने के बाद से प्रधानमंत्री ने केदारनाथ का दौरा करते हुए इसके पुननिर्माण और नया केदारपुरी बनाने की घोषणा थी. इसी दौरान पीएम मोदी ने आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त हुए आदि शंकराचार्य के प्रतिमा को फिर से स्थापित करने का भी एलान किया था. अगले साल मार्च में होने वाले विधानसभा चुनाव के मध्य नज़र प्रधानमंत्री का केदारनाथ को दौरा बहुत ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

Last Updated : Nov 5, 2021, 12:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.