चंडीगढ़ : पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Former Punjab CM Capt Amarinder Singh) ने कहा है कि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (CM Charanjit Channi) और प्रदेश के गृह मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा को पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. कैप्टन की यह टिप्पणी पंजाब के फिरोजपुर में पीएम के कार्यक्रम रद्द (pm modi ferozpur program cancelled) होने के बाद आई है. गृह मंत्रालय ने कहा है कि पीएम की सुरक्षा में चूक (PM Modi Security Breach) पर सरकार से रिपोर्ट मांगी गई है.
कैप्टन अमरिंदर ने कहा, पंजाब में सीएम और गृह मंत्री को पद पर बने रहे का कोई अधिकार नहीं, आपको अपना पद छोड़ देना चाहिए. उन्होंने कहा, पंजाब में कानून-व्यवस्था की पूर्ण विफलता (amarinder Punjab law and order Complete failure) उजागर हुई है.
बकौल अमरिंदर सिंह, '...पाकिस्तान सीमा से केवल 10 किमी दूर जब आप देश के प्रधानमंत्री को सुगम मार्ग प्रदान नहीं कर सकते, तो आपको पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है. आपको पद छोड़ देना चाहिए!'
कैप्टन अमरिंदर के आक्रामक तेवर के बीच सीएम चन्नी ने कहा है कि पीएम की सुरक्षा से पंजाब सरकार ने कोई समझौता नहीं किया है. उन्होंने कहा कि अगर कोई प्रधानमंत्री की सुरक्षा में कोताही की बात अगर प्रमाणित होती है, तो दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी.
पंजाब में पीएम का कार्यक्रम रद्द (PM punjab program cancelled) पढ़ें इससे जुड़ी खबरें
इससे पहले फिरोजपुर में पीएम की रैली रद्द होने के बाद गृह मंत्रालय ने कहा कि पंजाब में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में एक बड़ी चूक (Security Breach PM Modi) का मामला सामने आया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय के अनुसार बठिंडा से हुसैनीवाला राष्ट्रीय शहीद स्मारक जाने के दौरान प्रधानमंत्री का काफिला एक फ्लाईओवर पर 20 मिनट तक रूका रहा.
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक, 20 मिनट तक फ्लाईओवर पर जाम में फंसा रहा काफिला : MHA
इससे पहले पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक और विरोध-प्रदर्शनों के कारण उनके फिरोजपुर नहीं पहुंच पाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने बुधवार को पंजाब की कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लिया.
यह खबरें भी पढ़ें-