नैनीताल : बेतालघाट में विरोध के बाद अब केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट को नैनीताल के बलियानाला क्षेत्र में भी विरोध का सामना करना पड़ा. अजय भट्ट बलियानाला क्षेत्र में हो रहे भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान लोगों ने राज्य सरकार पर क्षेत्र के विकास कार्य व बलियानाला क्षेत्र में काम न करने का आरोप लगाया. इसके साथ ही ग्रामीणों ने विधानसभा चुनाव 2022 का बहिष्कार करने की चेतावनी दी.
इस दौरान अजय भट्ट ने कहा कि बलियानाला क्षेत्र में रहने वाले लोगों को खतरा है. पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी व केंद्र सरकार ने बलियानाला ट्रीटमेंट के लिए 15 करोड़ रुपये का बजट अवमुक्त किया था, जिसके बाद से क्षेत्र का लगतार ट्रीटमेंट जारी है. केंद्र सरकार के द्वारा जल्द से जल्द बलियानाला क्षेत्र में हो रहे भूस्खलन को रोकने व नाले के ट्रीटमेंट के लिए कार्य योजना बनाकर धरातल पर लाई जाएगी, जिससे भूस्खलन को रोका जा सकेगा.
निरीक्षण के दौरान अजय भट्ट ने कहा कि भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को दुर्गापुर में बने आवासों में विस्थापित किया जाएगा, रूसी व ताकुला क्षेत्र में भूमि आवंटित की जाएगी, जिसपर कार्य योजना तैयार हो रही है. इस दौरान अजय भट्ट ने कहा कि जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया ने बलियानाला क्षेत्र को अति संवेदनशील घोषित किया है. इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों को बचाना सरकार का संवैधानिक दायित्व है.
अजय भट्ट ने कहा कि प्राकृति आपदा के चलते आज सभी जगह पर भूस्खलन की समस्या देखने को मिल रही है. सभी लोग आपदा से प्रभावित हैं. राज्य व केंद्र सरकार आपदा प्रभावित क्षेत्र के लोगों को हर संभव मदद पहुंचाने का काम कर रही है.
वहीं, साल 2022 के विधानसभा चुनावों की तैयारी को लेकर कहा कि सरकार का उद्देश्य अभी केवल आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लोगों तक राहत पहुंचाना है. सरकार का ध्यान चुनाव की तरफ नहीं बल्कि लोगों की मदद करने की तरफ है.
बेतालघाट के ग्रामीणों ने खूब सुनाई खरी-खोटी
बेतालघाट के ग्रामीणों के सामने पिछले 4 महीने से पेयजल की भारी किल्लत है. ऐसे में ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. इस बीच अजय भट्ट जब इस गांव में पहुंचे तो ग्रामीण बरस पड़े. गांव वालों का गुस्सा देखकर अजय भट्ट ने भी चुप्पी साध ली.
पढ़ेंः पीएम मोदी ने 'पीएम आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन' का किया शुभारंभ