ETV Bharat / bharat

लंदन लोकल बॉडी इलेक्शन में दम दिखाएगा उत्तराखंड का लाल, डर्बी सिटी से ठोक रहे ताल - टिहरी के जय प्रकाश जोशी

उत्तराखंड के जय प्रकाश जोशी लंदन लोकल बॉडी इलेक्शन लड़ रहे हैं. जय प्रकाश जोशी को कंजर्वेटिव पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. जय प्रकाश जोशी टिहरी जिले के चानी गांव के रहने वाले हैं.

Etv Bharat
लंदन लोकल बॉडी इलेक्शन में दम दिखाएगा उत्तराखंड का लाल
author img

By

Published : Apr 30, 2023, 9:07 PM IST

टिहरी(उत्तराखंड): घनसाली के मूल निवासी जय प्रकाश जोशी लंदन में चुनावी मैदान में उतर रहे हैं. जय जोशी डर्बी सिटी से लंदन लोकल बॉडी इलेक्शन में कंजर्वेटिव पार्टी के उम्मीदवार हैं.लंदन में चुनाव लड़ रहे जय प्रकाश जोशी की जीत के लिए उनके गांव चानी में दुआएं मांगी जा रही हैं.

टिहरी जिले के घनसाली के साधारण परिवार में जन्मे चानी गांव , विकास खण्ड भिलंगना टिहरी गढ़वाल उतराखंड के मूल निवासी जय प्रकाश जोशी लंदन में रोजी रोटी के लिए गए. वहां अभी भी निजी कम्पनी में नौकरी करते हैं. वर्तमान में वहां हो रहे चुनाव में, बतौर लंदन सत्तारूढ़ दल कंजरवेटिव पार्टी के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं. इस चुनाव में ब्रिटेन सत्तारूढ़ दल, कंजरवेटिव पार्टी से जय जोशी सहित कुल 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारे हैं. उनका मुख्य मुकाबला वहां की लेबर पार्टी से है. लेबर पार्टी का विगत 60 वर्षों से अधिक समय से उक्त सीट पर कब्जा जमाये हुए है.

पढे़ं- सीएम धामी ने नैनीताल में स्कूली बच्चों के साथ सुना 'मन की बात' कार्यक्रम, PM का जताया आभार

लंदन लोकल बॉडी इलेक्शन के लिए 4 मई को होना है. जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे वैसे जय प्रकाश जोशी की तैयारियां भी रफ्तार पकड़ रही है. कंसर्वेटिव पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी, निर्वाचित सांसद और पार्टी से जुड़े अनेकों नेतागण उनके समर्थन में चुनाव प्रचार में जुटे हैं. जय प्रकाश जोशी अपने समर्थकों के साथ घर-घर जा कर लोगों से संपर्क कर रहे हैं. उनकी मेहनत को देखते हुए ऐसा लग रहा है जैसे वे बाजी मार जाएंगे.वहीं, जय प्रकाश जोशी के गांव चानी में अलग ही उत्साह है. हर कोई अपने बेटे के लिए जीत की दुआ कर रहा है. हर कोई चाहता है कि जय प्रकाश जोशी ये चुनाव जीते, जिससे दूसरे देश की जमीन पर भारत के साथ ही उत्तराखंड का नाम हो.

टिहरी(उत्तराखंड): घनसाली के मूल निवासी जय प्रकाश जोशी लंदन में चुनावी मैदान में उतर रहे हैं. जय जोशी डर्बी सिटी से लंदन लोकल बॉडी इलेक्शन में कंजर्वेटिव पार्टी के उम्मीदवार हैं.लंदन में चुनाव लड़ रहे जय प्रकाश जोशी की जीत के लिए उनके गांव चानी में दुआएं मांगी जा रही हैं.

टिहरी जिले के घनसाली के साधारण परिवार में जन्मे चानी गांव , विकास खण्ड भिलंगना टिहरी गढ़वाल उतराखंड के मूल निवासी जय प्रकाश जोशी लंदन में रोजी रोटी के लिए गए. वहां अभी भी निजी कम्पनी में नौकरी करते हैं. वर्तमान में वहां हो रहे चुनाव में, बतौर लंदन सत्तारूढ़ दल कंजरवेटिव पार्टी के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं. इस चुनाव में ब्रिटेन सत्तारूढ़ दल, कंजरवेटिव पार्टी से जय जोशी सहित कुल 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारे हैं. उनका मुख्य मुकाबला वहां की लेबर पार्टी से है. लेबर पार्टी का विगत 60 वर्षों से अधिक समय से उक्त सीट पर कब्जा जमाये हुए है.

पढे़ं- सीएम धामी ने नैनीताल में स्कूली बच्चों के साथ सुना 'मन की बात' कार्यक्रम, PM का जताया आभार

लंदन लोकल बॉडी इलेक्शन के लिए 4 मई को होना है. जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे वैसे जय प्रकाश जोशी की तैयारियां भी रफ्तार पकड़ रही है. कंसर्वेटिव पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी, निर्वाचित सांसद और पार्टी से जुड़े अनेकों नेतागण उनके समर्थन में चुनाव प्रचार में जुटे हैं. जय प्रकाश जोशी अपने समर्थकों के साथ घर-घर जा कर लोगों से संपर्क कर रहे हैं. उनकी मेहनत को देखते हुए ऐसा लग रहा है जैसे वे बाजी मार जाएंगे.वहीं, जय प्रकाश जोशी के गांव चानी में अलग ही उत्साह है. हर कोई अपने बेटे के लिए जीत की दुआ कर रहा है. हर कोई चाहता है कि जय प्रकाश जोशी ये चुनाव जीते, जिससे दूसरे देश की जमीन पर भारत के साथ ही उत्तराखंड का नाम हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.