मुंबई: केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Union Minister of Commerce and Industry Piyush Goyal )ने कहा कि इस वर्ष (2021-22) भारत 400 बिलियन अमरीकी डालर के निर्यात लक्ष्य को प्राप्त करेगा, जो पहले कभी नहीं हुआ.
भारत के उक्त निर्यात लक्ष्य को प्राप्त करने में मददगार नए बाजारों के बारे में बात करते हुए गोयल ने कहा, 'संयुक्त अरब अमीरात(UAE), मध्य पूर्व और अफ्रीका के लिए भारतीय व्यापार का प्रवेश द्वार बन जाएगा और हम इस विशाल बाजार का दोहन करने के लिए इंडिया मार्ट स्थापित कर सकते हैं.
गोयल ने कहा, 'भारत-यूएई मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत चल रही है. उन्होंने भारत में निवेश और बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए 100 अरब डॉलर की प्रतिबद्धता जताई है.'
ये भी पढ़ें- भारत-मध्य एशिया संवाद में अफगान संकट, क्षेत्रीय संपर्क पर रहेगा जोर
मुंबई में सांताक्रूज इलेक्ट्रॉनिक्स एक्सपोर्ट प्रोसेसिंग जोन में मेगा कॉमन फैसिलिटी सेंटर की आधारशिला रखने के बाद शनिवार को गोयल ने यह टिप्पणी की.
(एएनआई)