लखीमपुर खीरीः लखीमपुर हिंसा में मारे गए पत्रकार रमन कश्यप के परिवार से कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने कहा कि 'जब तक मिश्राजी (अजय मिश्रा टेनी) के बेटे आशीष के ऊपर कार्रवाई नहीं होती, वो जांच में शामिल नहीं होता, मैं यहां भूख हड़ताल पर बैठूंगा. मैं मौन रहूंगा.'
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू शुक्रवार को हिंसा पीड़ितों के परिवारों से मुलाकात करने लखीमपुर खीरी पहुंचे थे. इस दौरान हिंसा में जान गंवाने वाले पीड़ित पत्रकार के घर नवजोत सिंह सिद्धू धरने पर बैठ गए हैं. सिद्धू की मांग है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती, वह धरने से नहीं उठेंगे.
3 अक्टूबर को बनवीरपुर कांड में हुए उपद्रव के बाद पूरे देश की राजनीति गरमा गई थी. जहां देश के अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों के नेता लखीमपुर का रुख कर रहे हैं. वहीं 8 अक्तूबर को बनवीरपुर हिंसा में मृत किसानों और पत्रकार के परिवार से मिलने पंजाब से नवजोत सिंह सिद्दू पहुंचे. सिद्धू सबसे पहले चौखड़ा फार्म पहुंचे, जहां सिद्धू ने मृतक किसान लवप्रीत के परिजनों से मुलाकत की. उसके बाद नवजोत सिंह मृतक पत्रकार के परिवार वालों से मिलने निघासन पहुंचे.
मुलाकात के बाद नवजोत सिंह सिद्धू निघासन में पत्रकार रमन कश्यप के घर धरने पर बैठ गए, नवजोत ने कहा की जब तक केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र के बेटे आशीष मिश्र की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, तब तक धरने पर बैठा रहूंगा.
पढ़ें- लखीमपुर हिंसा : SC ने सरकार से पूछा, क्या आरोपी गिरफ्तार हुआ ?
पढ़ें- लखीमपुर हिंसा : यूपी पुलिस ने केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे को किया तलब
पढ़ें- लखीमपुर खीरी की घटना पर किस दल ने क्या दी प्रतिक्रिया, एक नजर