नई दिल्ली : संसद के बजट सत्र 2023 (Parliament budget session) का आज दूसरा दिन है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोक सभा में (Budget 2023 FM Nirmala Sitharaman on Employment) वित्त वर्ष 2023-24 का आम बजट पेश किया. लोकसभा में बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमारा आर्थिक एजेंडा नागरिकों के लिए अवसरों को सुविधाजनक बनाने, विकास और रोजगार सृजन को तेज गति प्रदान करने और व्यापक आर्थिक स्थिरता को मजबूत करने पर केंद्रित है. उन्होंने कहा कि 47 लाख युवाओं को स्टाइपेंड दिया जाएगा. जिसके लिए नेशनल अपरेंटिसशिप योजना की शुरुआत की जाएगी. वहीं देश भर में 30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर खोले जाएंगे.
वित्तमंत्री ने बजट में वैकल्पिक उर्वरकों को बढ़ावा देने के लिए पीएम प्रणाम योजना की शुरुआत करने का ऐलान किया. गोबरधन स्कीम के तहत 500 नए संयंत्रों को खोलने की घोषणा भी की. उन्होंने अपने बजट भाषण में कहा कि वैकल्पिक उर्वरकों को बढ़ावा देने के लिए पीएम प्रणाम योजना की शुरुआत की जाएगी. सीतारमण ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 की शुरुआत की जाएगी. युवाओं को अंतरराष्ट्रीय अवसरों के लिए कौशल प्रदान करने के लिए 30 स्किल इंडिया नेशनल सेक्टर भी खोले जाएंगे.
वित्तमंत्री ने कहा कि महामारी से प्रभावित एमएसएमई को राहत दी जाएगी. उन्होंने बताया कि संविदागत विवादों के निपटान के लिए स्वैच्छिक समाधान योजना लाई जाएगी. गौरतलब है कि मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई गोबरधन योजना का उद्देश्य ग्रामीण स्वच्छता को सकारात्मक रूप से प्रभावित करना और मवेशियों तथा जैविक अपशिष्ट से धन एवं ऊर्जा उत्पन्न करना है. इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण आजीविका के नवीन अवसर सृजित करना एवं किसानों तथा अन्य ग्रामीण व्यक्तियों के लिए आय में वृद्धि करना है.
इसके पहले बुधवार को निर्मला सीतारमण ने अपने संबोधन में कहा कि हमारी आजादी के 75वें वर्ष में दुनिया ने भारतीय अर्थव्यवस्था को एक चमकते सितारे के रूप में पहचाना है. उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था सही रास्ते पर है और चुनौतियों के इस समय के बावजूद उज्जवल भविष्य की ओर बढ़ रही है.
- एग्रिकल्चर स्टार्टअप खोलने के लिए कृषि वर्घक निधि स्थापित की जाएगी
- ऑर्गेनिक खेती के लिए pm प्रमाण योजना की घोषणा
- देश भर में गोबरधन स्कीम के लिए 500 प्लांट लगाए जाएंगे
- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना PMKVY 4.0 के जरिए रोजगार को बढ़ावा
ये भी पढ़ें: Budget 2023 Income Tax : 7 लाख रुपए की इनकम पर अब कोई टैक्स नहीं
(एक्स्ट्रा इनपुट- एजेंसी)