ETV Bharat / bharat

सीएम पर कंगना के बयान से भड़की शिवसेना, दर्ज कराई शिकायत - शिवसेना पर भड़कीं कंगना

कंगना रनौत ने शिवसेना पर फिर से हमला किया है. उन्होंने कहा कि शिवसेना की मिलावट वाली सरकार है. उसने अपनी विचारधारा को त्याग दिया और सोनिया सेना बनना स्वीकार कर लिया. वहीं शिवसेना ने सीएम ठाकरे के खिलाफ अभद्र भाषा के इस्तेमाल को लेकर कंगना के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

कंगना का फिर हमला
कंगना का फिर हमला
author img

By

Published : Sep 10, 2020, 10:21 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 4:39 PM IST

मुंबई : अभिनेत्री कंगना रनौत और शिवसेना के बीच शाब्दिक जंग जारी है. कंगना ने शिवसेना को सोनिया सेना बताया है. शिवसेना ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ अभद्र भाषा के इस्तेमाल को लेकर कंगना के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. दरअसल कंगना ने कल अपने दफ्तर पर बीएमसी की कार्रवाई के बाद मुख्यमंत्री पर टिप्पणी की थी, जिसे शिवसेना ने आपत्तिजनक बताया है और विक्रोली थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

कंगना की ठाकरे पर टिप्पणी
बीएमसी कारवाई के बाद कंगना ने महाराष्ट्र सरकार के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की थी. उन्होंने वीडियो जारी कर कहा कि आज मेरा घर टूटा है. कल उद्धव ठाकरे का घंमड टूटेगा. उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे ने फिल्म माफिया के साथ मिलकर मेरा घर तोड़ा है. कंगना ने कहा कि उद्धव ठाकरे याद रखना यह वक्त का पहिया है. हमेशा एक जैसा नहीं रहता है.

हिमाचल के मुख्यमंत्री ने किया समर्थन

वहीं, अब अभिनेत्री कंगना रनौत के समर्थन में हिमाचल प्रदेश भाजपा खुलकर सामने आ गई है. राजधानी शिमला सहित कई जगहों पर भाजपा महिला मोर्चा के सदस्यों ने कंगना के समर्थन में रैली निकालकर महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. वहीं, हिमाचल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने भी कंगना के समर्थन में खुलकर सामने आए हैं. सुरेश कश्यप ने कहा कि हिमाचल की बेटी के साथ मुंबई में जो हुआ वो पूरे देश ने देखा. प्रदेश सरकार के कंगना की सुरक्षा को लेकर काफी गंभीर है.

ठाकुर का ट्वीट
सीएम जयराम ठाकुर भी कंगना रनौत के समर्थन में खुलकर सामने आ गए हैं. सीएम जयराम ठाकुर ने ट्वीट कर कहा, 'हम हिमाचल की बेटी का अपमान सहन नहीं कर सकते, महाराष्ट्र सरकार ने हिमाचल की बेटी कंगना रनौत के साथ जो राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से अत्याचार किया है. यह अत्यंत चिंताजनक एवं निंदनीय है. हमारी सरकार व देश की जनता इस घटनाक्रम में हिमाचल की बेटी कंगना के साथ खड़ी है.'

tweet
सीएम जयराम ठाकुर का ट्वीट

शिवसेना ने विचारधारा से किया समझौता
वहीं कंगना ने आज फिर सीएम ठाकरे पर हमला करते हुए कहा कि सत्ता के लिए शिवसेना ने विचारधारा से समझौता कर लिया.

etv bharat
कंगना का ट्वीट

'कंगना को नहीं धमकाया'
वहीं पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने न्यूज पोर्टल से कहा कि मैंने कभी कंगना की टीम को नहीं धमकाया. मैंने सिर्फ मुंबई को पीओके कहे जाने वाले बयान पर अपना गुस्सा जाहिर किया. मैं बीएमसी द्वारा की गई कार्रवाई के लिए जिम्मेदार नहीं हूं. मेरे लिए बात खत्म. कंगना का मुंबई में रहने के लिए स्वागत है. शिवसेना नेता संजय राउत ने भी कंगना के बयान को लेकर अपनी बात रखी.

etv bharat
संजय राउत का बयान

ठाकरे की मिलावटी सरकार
कंगना ने लिखा कि तुम्हारे पिताजी के अच्छे कर्म तुम्हें दौलत तो दे सकते हैं, लेकिन सम्मान खुद कमाना पड़ता है. अभिनेत्री ने कहा कि इनके कर्मों की वजह से देवेन्द्र फडणवीस ने इनसे संबंध तोड़े होंगे. इन्होंने चुनाव भाजपा के साथ लड़ा और फिर मिलावट वाली सरकार बना ली.

kangana
कंगना रनौत के ट्वीट

क्या है पूरा मामला
इससे पहले भी कंगना मुंबई में पाक अधिकृत कश्मीर जैसा एहसास होने का बयान देकर सुर्खियों में आई थीं. इसके बाद शिवसेना सांसद संजय साउत ने कंगना पर पलटवार किया था. हालांकि, कंगना के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग करने को लेकर संजय राउत भी काफी आलोचना का सामना कर रहे हैं.

kangana
कंगना और शिवसेना की तकरार के कारण बने कई बयान

कंगना के विवादित बयान-

मुंबई : अभिनेत्री कंगना रनौत और शिवसेना के बीच शाब्दिक जंग जारी है. कंगना ने शिवसेना को सोनिया सेना बताया है. शिवसेना ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ अभद्र भाषा के इस्तेमाल को लेकर कंगना के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. दरअसल कंगना ने कल अपने दफ्तर पर बीएमसी की कार्रवाई के बाद मुख्यमंत्री पर टिप्पणी की थी, जिसे शिवसेना ने आपत्तिजनक बताया है और विक्रोली थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

कंगना की ठाकरे पर टिप्पणी
बीएमसी कारवाई के बाद कंगना ने महाराष्ट्र सरकार के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की थी. उन्होंने वीडियो जारी कर कहा कि आज मेरा घर टूटा है. कल उद्धव ठाकरे का घंमड टूटेगा. उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे ने फिल्म माफिया के साथ मिलकर मेरा घर तोड़ा है. कंगना ने कहा कि उद्धव ठाकरे याद रखना यह वक्त का पहिया है. हमेशा एक जैसा नहीं रहता है.

हिमाचल के मुख्यमंत्री ने किया समर्थन

वहीं, अब अभिनेत्री कंगना रनौत के समर्थन में हिमाचल प्रदेश भाजपा खुलकर सामने आ गई है. राजधानी शिमला सहित कई जगहों पर भाजपा महिला मोर्चा के सदस्यों ने कंगना के समर्थन में रैली निकालकर महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. वहीं, हिमाचल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने भी कंगना के समर्थन में खुलकर सामने आए हैं. सुरेश कश्यप ने कहा कि हिमाचल की बेटी के साथ मुंबई में जो हुआ वो पूरे देश ने देखा. प्रदेश सरकार के कंगना की सुरक्षा को लेकर काफी गंभीर है.

ठाकुर का ट्वीट
सीएम जयराम ठाकुर भी कंगना रनौत के समर्थन में खुलकर सामने आ गए हैं. सीएम जयराम ठाकुर ने ट्वीट कर कहा, 'हम हिमाचल की बेटी का अपमान सहन नहीं कर सकते, महाराष्ट्र सरकार ने हिमाचल की बेटी कंगना रनौत के साथ जो राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से अत्याचार किया है. यह अत्यंत चिंताजनक एवं निंदनीय है. हमारी सरकार व देश की जनता इस घटनाक्रम में हिमाचल की बेटी कंगना के साथ खड़ी है.'

tweet
सीएम जयराम ठाकुर का ट्वीट

शिवसेना ने विचारधारा से किया समझौता
वहीं कंगना ने आज फिर सीएम ठाकरे पर हमला करते हुए कहा कि सत्ता के लिए शिवसेना ने विचारधारा से समझौता कर लिया.

etv bharat
कंगना का ट्वीट

'कंगना को नहीं धमकाया'
वहीं पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने न्यूज पोर्टल से कहा कि मैंने कभी कंगना की टीम को नहीं धमकाया. मैंने सिर्फ मुंबई को पीओके कहे जाने वाले बयान पर अपना गुस्सा जाहिर किया. मैं बीएमसी द्वारा की गई कार्रवाई के लिए जिम्मेदार नहीं हूं. मेरे लिए बात खत्म. कंगना का मुंबई में रहने के लिए स्वागत है. शिवसेना नेता संजय राउत ने भी कंगना के बयान को लेकर अपनी बात रखी.

etv bharat
संजय राउत का बयान

ठाकरे की मिलावटी सरकार
कंगना ने लिखा कि तुम्हारे पिताजी के अच्छे कर्म तुम्हें दौलत तो दे सकते हैं, लेकिन सम्मान खुद कमाना पड़ता है. अभिनेत्री ने कहा कि इनके कर्मों की वजह से देवेन्द्र फडणवीस ने इनसे संबंध तोड़े होंगे. इन्होंने चुनाव भाजपा के साथ लड़ा और फिर मिलावट वाली सरकार बना ली.

kangana
कंगना रनौत के ट्वीट

क्या है पूरा मामला
इससे पहले भी कंगना मुंबई में पाक अधिकृत कश्मीर जैसा एहसास होने का बयान देकर सुर्खियों में आई थीं. इसके बाद शिवसेना सांसद संजय साउत ने कंगना पर पलटवार किया था. हालांकि, कंगना के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग करने को लेकर संजय राउत भी काफी आलोचना का सामना कर रहे हैं.

kangana
कंगना और शिवसेना की तकरार के कारण बने कई बयान

कंगना के विवादित बयान-

Last Updated : Sep 10, 2020, 4:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.