ETV Bharat / bharat

पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती, मोदी-शाह ने किया याद - Tata Sons Limited

15 अक्टूबर के दिन भारत में वर्ल्ड स्टूडेंट्स डे के रूप में मनाया जाता है, क्योंकि इस दिन देश के पूर्व राष्ट्रपति, मिसाइलमैन के नाम से जाने जाने वाले एपीजे अब्दुल कलाम का जन्म हुआ था. उन्होंने विश्व में भारत को अलग पहचान दी है. देश जिस नींव के सहारे ऊंचाई पर खड़ा है उसकी हर ईंट की जुड़ाई में कलाम की मेहनत छुपी हुई है.

today in history
आज का इतिहास
author img

By

Published : Oct 15, 2020, 8:09 AM IST

Updated : Oct 15, 2020, 12:01 PM IST

नई दिल्ली : इतिहास में 15 अक्टूबर का दिन भारत के मिसाइल और परमाणु हथियार कार्यक्रम को फौलादी और अभेद बनाने वाले पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के जन्मदिन के तौर पर दर्ज है.

बेहद सहज और सरल व्यक्तित्व वाले मृदुभाषी कलाम की रहनुमाई में रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने सबसे घातक और मारक हथियार प्रणालियों का देश में ही विकास किया. 15 अक्टूबर 1931 को जन्मे कलाम देश के युवाओं को देश की सच्ची पूंजी मानते थे और बच्चों को हमेशा बड़े सपने देखने के लिए प्रेरित करते थे.

  • Tributes to Dr. Kalam on his Jayanti. India can never forget his indelible contribution towards national development, be it as a scientist and as the President of India. His life journey gives strength to millions. pic.twitter.com/5Evv2NVax9

    — Narendra Modi (@narendramodi) October 15, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के जन्म दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा की डॉ कलाम को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि भारत राष्ट्रीय विकास के प्रति अपने अमिट योगदान को कभी नहीं भूल सकता, जैसा कि एक वैज्ञानिक और भारत के राष्ट्रपति के रूप में उनकी जीवन यात्रा लाखों लोगों को ताकत देती है.

Home Minister Amit Shah's tweet
गृह मंत्री अमित शाह का ट्वीट

गृह मंत्री अमित शाह ने भी पूर्व राष्ट्रपित कलाम को सहृदय श्रद्धांजलि दी. उन्होंने ट्वीट किया कि भारत रत्न डॉ एपीजे अब्दुल कलाम दूरदर्शी नेता और भारत के अंतरिक्ष और मिसाइल कार्यक्रमों के वास्तुकार, जो हमेशा एक मजबूत और आत्मनिर्भर भारत का निर्माण करना चाहते थे. विज्ञान और शिक्षा के क्षेत्र में उनकी अमर विरासत प्रेरणा का प्रतीक है.

Defense Minister Rajnath Singh tweet
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का ट्वीट

देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम को याद कर लिखा कि 'नए और मजबूत भारत के सपने को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध, कलाम साहब ने अपना पूरा जीवन भारत के भविष्य के निर्माण के लिए समर्पित कर दिया. वह हमारी आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे. उनकी जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि.'

देश दुनिया के इतिहास में आज की तारीख में दर्ज अन्य प्रमुख घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है:-

1686 : औरंगजेब ने बीजापुर के साथ शांति संधि पर हस्ताक्षर किए.

1918 : शिरडी के साईं बाबा ने शरीर त्यागा.

1931 : पूर्व राष्ट्रपति और मिसाइल मैन ए पी जे अब्दुल कलाम का जन्म.

1932 : टाटा समूह ने पहली एयरलाइन की शुरुआत की. इसका नाम टाटा संस लिमिटेड रखा गया.

1934 : चीन के कम्युनिस्टों ने दस हजार किलोमीटर की यात्रा शुरू की, जिससे कम्युनिस्ट क्रांति का आधार दक्षिण-पूर्व चीन से बदलकर उत्तर पश्चिम चीन हो गया और माओ सेतुंग चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के अविवादित नेता के रूप में उभरे.

1951 : अमेरिकी टेलीविजन के हास्य धारावाहिक 'आई लव लूसी' का प्रसारण शुरू. इसमें लूसील बॉल और उनके पति डेसी एरनाज ने प्रमुख भूमिकाएं निभाईं. यह धारावाहिक दुनियाभर में खूब देखा और सराहा गया.

1964 : सोवियत संघ के तेज-तर्रार नेता निकिता ख्रुशनेव ने अचानक संन्यास लेने का एलान किया, जिससे पश्चिमी देश हैरान रह गए.

1969 : सोमालिया के राष्ट्रपति कैब्दीराशिद केली शेरमार्के की हत्या.

1987 : बुर्किना फासो में सैनिक विद्रोह में शासन प्रमुख थामस संकारा का तख्ता पलट करने के बाद उनकी और आठ अन्य की हत्या.

1988 : उज्जवला पाटिल दुनिया का चक्कर लगाने वाली पहली एशियाई महिला बनीं.

1993 : दक्षिण अफ्रीका के नेता नेल्सन मंडेला और एफ डब्ल्यू क्लार्क को रंगभेद को शांतिपूर्ण ढंग से खत्म करने और नए लोकतांत्रिक दक्षिण अफ्रीका की नींव रखने पर नोबेल शांति पुरस्कार के लिए चुना गया.

1994 : पोलर सेटेलाइट लांच व्हिकल :पीएसएलवी: ने भारत के आईआरएस पी2 को कक्षा में स्थापित किया.

2003 : अंतरिक्ष में मानवयुक्त यान भेजने वाला चीन तीसरा देश बना.

नई दिल्ली : इतिहास में 15 अक्टूबर का दिन भारत के मिसाइल और परमाणु हथियार कार्यक्रम को फौलादी और अभेद बनाने वाले पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के जन्मदिन के तौर पर दर्ज है.

बेहद सहज और सरल व्यक्तित्व वाले मृदुभाषी कलाम की रहनुमाई में रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने सबसे घातक और मारक हथियार प्रणालियों का देश में ही विकास किया. 15 अक्टूबर 1931 को जन्मे कलाम देश के युवाओं को देश की सच्ची पूंजी मानते थे और बच्चों को हमेशा बड़े सपने देखने के लिए प्रेरित करते थे.

  • Tributes to Dr. Kalam on his Jayanti. India can never forget his indelible contribution towards national development, be it as a scientist and as the President of India. His life journey gives strength to millions. pic.twitter.com/5Evv2NVax9

    — Narendra Modi (@narendramodi) October 15, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के जन्म दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा की डॉ कलाम को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि भारत राष्ट्रीय विकास के प्रति अपने अमिट योगदान को कभी नहीं भूल सकता, जैसा कि एक वैज्ञानिक और भारत के राष्ट्रपति के रूप में उनकी जीवन यात्रा लाखों लोगों को ताकत देती है.

Home Minister Amit Shah's tweet
गृह मंत्री अमित शाह का ट्वीट

गृह मंत्री अमित शाह ने भी पूर्व राष्ट्रपित कलाम को सहृदय श्रद्धांजलि दी. उन्होंने ट्वीट किया कि भारत रत्न डॉ एपीजे अब्दुल कलाम दूरदर्शी नेता और भारत के अंतरिक्ष और मिसाइल कार्यक्रमों के वास्तुकार, जो हमेशा एक मजबूत और आत्मनिर्भर भारत का निर्माण करना चाहते थे. विज्ञान और शिक्षा के क्षेत्र में उनकी अमर विरासत प्रेरणा का प्रतीक है.

Defense Minister Rajnath Singh tweet
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का ट्वीट

देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम को याद कर लिखा कि 'नए और मजबूत भारत के सपने को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध, कलाम साहब ने अपना पूरा जीवन भारत के भविष्य के निर्माण के लिए समर्पित कर दिया. वह हमारी आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे. उनकी जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि.'

देश दुनिया के इतिहास में आज की तारीख में दर्ज अन्य प्रमुख घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है:-

1686 : औरंगजेब ने बीजापुर के साथ शांति संधि पर हस्ताक्षर किए.

1918 : शिरडी के साईं बाबा ने शरीर त्यागा.

1931 : पूर्व राष्ट्रपति और मिसाइल मैन ए पी जे अब्दुल कलाम का जन्म.

1932 : टाटा समूह ने पहली एयरलाइन की शुरुआत की. इसका नाम टाटा संस लिमिटेड रखा गया.

1934 : चीन के कम्युनिस्टों ने दस हजार किलोमीटर की यात्रा शुरू की, जिससे कम्युनिस्ट क्रांति का आधार दक्षिण-पूर्व चीन से बदलकर उत्तर पश्चिम चीन हो गया और माओ सेतुंग चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के अविवादित नेता के रूप में उभरे.

1951 : अमेरिकी टेलीविजन के हास्य धारावाहिक 'आई लव लूसी' का प्रसारण शुरू. इसमें लूसील बॉल और उनके पति डेसी एरनाज ने प्रमुख भूमिकाएं निभाईं. यह धारावाहिक दुनियाभर में खूब देखा और सराहा गया.

1964 : सोवियत संघ के तेज-तर्रार नेता निकिता ख्रुशनेव ने अचानक संन्यास लेने का एलान किया, जिससे पश्चिमी देश हैरान रह गए.

1969 : सोमालिया के राष्ट्रपति कैब्दीराशिद केली शेरमार्के की हत्या.

1987 : बुर्किना फासो में सैनिक विद्रोह में शासन प्रमुख थामस संकारा का तख्ता पलट करने के बाद उनकी और आठ अन्य की हत्या.

1988 : उज्जवला पाटिल दुनिया का चक्कर लगाने वाली पहली एशियाई महिला बनीं.

1993 : दक्षिण अफ्रीका के नेता नेल्सन मंडेला और एफ डब्ल्यू क्लार्क को रंगभेद को शांतिपूर्ण ढंग से खत्म करने और नए लोकतांत्रिक दक्षिण अफ्रीका की नींव रखने पर नोबेल शांति पुरस्कार के लिए चुना गया.

1994 : पोलर सेटेलाइट लांच व्हिकल :पीएसएलवी: ने भारत के आईआरएस पी2 को कक्षा में स्थापित किया.

2003 : अंतरिक्ष में मानवयुक्त यान भेजने वाला चीन तीसरा देश बना.

Last Updated : Oct 15, 2020, 12:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.