श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया है. इसमें एक जवान के घायल होने की खबर आई है. संदेह है कि हमला सीआरपीएफ के काफिले को निशाना बनाने के लिए किया गया था. फिलहाल इलाके को बंद कर दिया गया है और सर्च ऑपरेशन जारी है.
पुलिस ने बताया कि खोज के दौरान उन्हें पुलवामा के गंगू इलाके में एक और आईइडी मिला है जिसे डिफ्यूज कर दिया गया है. फिलहाल जांच जारी है.
अधिकारियों के मुताबिक यह विस्फोट पुलवामा के गंगू इलाके में आज सुबह तब हुआ जब सुरक्षा बल उस इलाके से गुजर रहे थे. उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों ने विस्फोट के बाद हवा में गोलियां चलाई.
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि वह पता लगा रहे हैं कि विस्फोट किस तरह का था. जम्मू एवं कश्मीर पुलिस ने ट्वीट किया, ' हैशटैग पुलवामा में कम तीव्रता वाला हैशटैग आईइडी विस्फोट. सीआरपीएफ के एक जवान के हाथ में चोट आई और उसकी हालत स्थिर है. वरिष्ठ अधिकारी मौके पर हैं.'
दक्षिण कश्मीर के गंगू गांव से सीआरपीएफ के काफिले के गुजरने के बाद संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस का कम तीव्रता वाला विस्फोट किया गया. विस्फोट से इलाके में दहशत फैल गई. अतिरिक्त सुरक्षा बल मौके पर पहुंच गए हैं और घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया गया है.