टोक्यो : योकोहामा बंदरगाह पर रोके गए क्रूज पोत डायमंड प्रिंसेज पर सवार यात्री और चालक दल के भारतीय सदस्यों की जल्द ही स्वदेश वापसी होगी. क्रूज पोत पर फंसे सभी भारतीयों को एयर इंडिया के विमान से लाया जा रहा है.
भारत सरकार ने देश के नागरिकों को दिल्ली लाने के लिए यह विमान जापान भेजा है.
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका के बीच जापानी क्रूज पोत को पिछले पखवारे से रोक रखा गया है, जो चीन से रवाना होकर हांगकांग होते हुए जापान तक पहुंचा था. इस पर तीन हजार से ज्यादा यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे.
इनमें कई यात्रियों और चालक दल के सदस्यों में कोरोना वायरस के लक्षण पाए जाने पर उन्हें अलग किया गया. हालांकि, कई यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को क्रूज पोत से निकाला जा चुका है.
बता दें कि चीन के वुहान शहर से फैले इस वायरस का प्रकोप दुनिया के कई देशों तक पहुंच चुका है. चीन में ही इस महामारी से अब तक 2700 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और वायरस के पुष्ट मामलों की संख्या 78,000 के पार जा पहुंची है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसका नाम बदल कर कोविड-19 कर दिया है. हालांकि चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा है कि अब इस वायरस का प्रकोम कम हो रहा है.
जापान में एक क्रूज जहाज के कुछ पूर्व यात्रियों में बुखार के साथ विषाणु के लक्षण पाए जाने के बाद उन्हें कोरोना वायरस संक्रमण की जांच कराने को कहा गया है. जापान के स्वास्थ्य मंत्री ने बुधवार को यह जानकारी दी.
पढ़ें : कोरोना वायरस : चीन में 2,700 से अधिक की मौत, कम हो रहा वायरस का प्रकोप
जापान में कोविड-19 के कारण एक और व्यक्ति की मौत की खबर आने के बाद सरकार ने वायरस को फैलने से रोकने के लिए प्रमुख कार्यक्रमों के आयोजकों से अगले 15 दिन तक अपने कार्यक्रम रद्द करने या टालने का अनुरोध किया है.
स्वास्थ्य मंत्री कत्सुनोबु कातो ने संसद में बताया कि सरकार ने डायमंड प्रिंसेस क्रूज जहाज के 813 पूर्व यात्रियों से संपर्क किया है और इनमें से 45 लोगों में विषाणु के लक्षण पाए.
उन्होंने बताया, हमने सभी (जिनमें विषाणु के लक्षण पाए गए हैं) को डॉक्टर से दिखाने और जांच कराने को कहा है.
जहाज पर सवार करीब 970 लोगों में पिछले सप्ताह विषाणु की पुष्टि नहीं हुई थी, लेकिन कई लोगों में बीमारी की पहचान हुई है.