ETV Bharat / bharat

आरोग्य सेतु एप पर राहुल का सवाल, भाजपा ने कहा- रोज एक नया झूठ

देशभर में कोरोना वायरस महामारी फैली हुई है. इस महामारी के संक्रमण को रोकने को लिए केंद्र सरकार ने आरोग्य सेतु मोबाइल एप्लीकेशन लॉच किया है. इस एप को कोरोना प्रभावित क्षेत्रों में अनिवार्य किया गया है. तो वहीं राहुल गांधी ने कहा यह एप निगरानी प्रणाली है. तो वहीं रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी को जवाब देते हुए कहा कि रोज एक नया झूठ. पढ़ें पूरी खबर...

राहुल और रविशंकर प्रसाद
राहुल और रविशंकर प्रसाद
author img

By

Published : May 3, 2020, 10:53 AM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए केंद्र द्वारा शुरू की गई आरोग्य सेतु मोबाइल एप्लीकेशन पर सवाल उठाया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि यह प्राइवेट ऑपरेटर से आउटसोर्स की गई एक निगरानी प्रणाली है, जिसकी कोई संस्थागत निगरानी नहीं है. राहुल गांधी को जवाब देते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि रोज एक नया झूठ. यह एप कोरोना से बचाने के लिए प्रमुख लोगों का प्रमुख साथी है.

जवाब में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट कर कहा कि 'रोज एक नया झूठ. यह एप कोरोना से बचाने के लिए लोगो का शक्तिशाली साथी है. यह एक मजबूत डेटा सुरक्षा आर्किटेक्चर है. जिन लोगों ने अपने पूरे जीवन को निगरानी में रखा है, वह नहीं जानते कि अच्छी तकनीक का लाभ कैसे उठाया जा सकता है!'

रविशंकर प्रसाद का ट्वीट
रविशंकर प्रसाद का ट्वीट

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि 'अब अरोग्या सेतु को विश्व स्तर पर सराहा जा रहा है. यह एप किसी भी निजी ऑपरेटर के लिए आउटसोर्स नहीं है. गांधी इस समय आपको अपने उन साथियों के लिए झूठे ट्वीट करना बंद करना चाहिए, जो भारत को नहीं समझते हैं.'

गौरतलब है कि राहुल गांधी ने अपने एक ट्वीट में कहा था, 'आरोग्य सेतु एप एक अत्याधुनिक निगरानी प्रणाली है, इसे एक प्राइवेट ऑपरेटर से आउटसोर्स किया गया है, जिसकी कोई संस्थागत निगरानी नहीं है. इससे डेटा चोरी होने और निजता को लेकर गंभीर चिंताएं पैदा हो रही हैं. टेक्नोलॉजी सुरक्षित रहने में हमारी मदद कर सकती है, लेकिन लोगों के डर का लाभ उठाकर उनकी अनुमति के बिना उन्हें ट्रैक नहीं किया जाना चाहिए.'

राहुल गांधी का ट्वीट
राहुल गांधी का ट्वीट

सरकार ने शुक्रवार को देशव्यापी लॉकडाउन को और दो हफ्तों यानी 17 मई तक बढ़ा दिया है.

गृह मंत्रालय ने जारी एक अधिसूचना में अधिक प्रभावित इलाकों में रहने वाले लोगों और सभी निजी व सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए इस एप के उपयोग को अनिर्वाय बताया है.

पढ़ें : कांग्रेस ने प्रधानमंत्री से पूछी लॉकडाउन से बाहर निकलने की योजना

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी कहा कि कई विशेषज्ञों ने आरोग्य सेतु एप की गोपनीयता को लेकर कई मुद्दे उठाए हैं.

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए केंद्र द्वारा शुरू की गई आरोग्य सेतु मोबाइल एप्लीकेशन पर सवाल उठाया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि यह प्राइवेट ऑपरेटर से आउटसोर्स की गई एक निगरानी प्रणाली है, जिसकी कोई संस्थागत निगरानी नहीं है. राहुल गांधी को जवाब देते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि रोज एक नया झूठ. यह एप कोरोना से बचाने के लिए प्रमुख लोगों का प्रमुख साथी है.

जवाब में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट कर कहा कि 'रोज एक नया झूठ. यह एप कोरोना से बचाने के लिए लोगो का शक्तिशाली साथी है. यह एक मजबूत डेटा सुरक्षा आर्किटेक्चर है. जिन लोगों ने अपने पूरे जीवन को निगरानी में रखा है, वह नहीं जानते कि अच्छी तकनीक का लाभ कैसे उठाया जा सकता है!'

रविशंकर प्रसाद का ट्वीट
रविशंकर प्रसाद का ट्वीट

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि 'अब अरोग्या सेतु को विश्व स्तर पर सराहा जा रहा है. यह एप किसी भी निजी ऑपरेटर के लिए आउटसोर्स नहीं है. गांधी इस समय आपको अपने उन साथियों के लिए झूठे ट्वीट करना बंद करना चाहिए, जो भारत को नहीं समझते हैं.'

गौरतलब है कि राहुल गांधी ने अपने एक ट्वीट में कहा था, 'आरोग्य सेतु एप एक अत्याधुनिक निगरानी प्रणाली है, इसे एक प्राइवेट ऑपरेटर से आउटसोर्स किया गया है, जिसकी कोई संस्थागत निगरानी नहीं है. इससे डेटा चोरी होने और निजता को लेकर गंभीर चिंताएं पैदा हो रही हैं. टेक्नोलॉजी सुरक्षित रहने में हमारी मदद कर सकती है, लेकिन लोगों के डर का लाभ उठाकर उनकी अनुमति के बिना उन्हें ट्रैक नहीं किया जाना चाहिए.'

राहुल गांधी का ट्वीट
राहुल गांधी का ट्वीट

सरकार ने शुक्रवार को देशव्यापी लॉकडाउन को और दो हफ्तों यानी 17 मई तक बढ़ा दिया है.

गृह मंत्रालय ने जारी एक अधिसूचना में अधिक प्रभावित इलाकों में रहने वाले लोगों और सभी निजी व सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए इस एप के उपयोग को अनिर्वाय बताया है.

पढ़ें : कांग्रेस ने प्रधानमंत्री से पूछी लॉकडाउन से बाहर निकलने की योजना

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी कहा कि कई विशेषज्ञों ने आरोग्य सेतु एप की गोपनीयता को लेकर कई मुद्दे उठाए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.