चंडीगढ़ : पंजाब के उद्योग और वाणिज्य मंत्री श्याम सुंदर अरोड़ा ने एक पत्र लिखते हुए केंद्र सरकार से प्रवासी श्रमिकों को राज्य में वापस लाने के लिए ट्रेनों की व्यवस्था करने की बात कही है.
उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने किए गए लॉकडाउन में अन्य राज्यों में फंसे मजदूरों को वापस लाने के लिए पंजाब सरकार ने बस सेवाएं शुरू की है. इस क्रम में आज दो बसें मजदूरों को लेकर होशियारपुर लेकर पहुंची हैं.
ये भी पढ़ें:- लॉकडाउन : प्लेन से रांची लाए गए लेह में फंसे मजदूर, सीएम हेमंत ने किया स्वागत
मंत्री श्याम सुंदर अरोड़ा ने अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कोरोना वायरस से लड़ने पंजाब में बने पीपीई किट खरीदने का भी आग्रह किया है. इससे उद्योगों को भी लाभ और प्रोत्साहन मिलेगा. उन्होंने कहा,'मैंने अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों को एक और पत्र लिखकर पंजाब में बने मास्क और पीपीई किट खरीदने को कहा है. पंजाब में 103 यूनिट हैं जो मास्क और पीपीई किट तैयार कर रहे हैं'. राज्य सरकार ने अनलॉक के पहले चरण में कई उद्योगों को छूट दी है, लेकिन मजदूरों की समस्या बनी हुई है.