नई दिल्ली : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रवासी मजदूरों के लिए बस मुहैया कराने के विवाद पर बयान दिया है. उन्होंने कहा, 'हम बस मदद करना चाहते हैं, यह राजनीति का समय नहीं है.' भाजपा चाहे तो इन बसों पर अपने पोस्टर-बैनर लगा सकती है, लेकिन हम चाहते हैं कि जैसे भी हो मजदूर अपने घरों तक सम्मानपूर्वक पहुंच जाएं.
बिंदुवार पढ़ें प्रियंका की बातें-
- हम मदद करना चाहते हैं. हम सकारात्मक भाव से काम कर रहे हैं. हमने इसी भाव से योगी सरकार को सुझाव दिया. उन्होंने जो भी अच्छा किया, उसका हमने स्वागत किया.
- जो पैदल चल रहे हैं, वह सुरक्षित घरों में पहुंचें, हम इसकी मांग कर रहे थे.
- दुर्भाग्यवश कई दुर्घटनाएं हुईं.
- इसलिए हमने एक हजार बसों का प्रबंध किया. उसे घरों तक पहुंचाने की अनुमति मांगी.
- सीएम ने पहले कहा कि उन्हें इन बसों की जरूरत नहीं है. इसलिए हमने इन बसों को वापस भेज दिया.
- अगले ही दिन उन्होंने बसों का ब्योरा मांगा, हमने सूची सौंप दी.