ETV Bharat / bharat

ह्यूस्टन में PM मोदी के लिए किरण वर्मा की 'नमो थाली'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वास्थ्य को लेकर काफी सजग रहते हैं. उन्होंने एक साक्षात्कार में बताया था कि वे चाय भी बिना चीनी की पीते हैं. ऐसे में विदेश दौरे के दौरान पीएम मोदी का खान-पान थोड़ा चुनौतीपूर्ण बन जाता है. पीएम मोदी ह्यूस्टन में हैं. ऐसे में क्या है पीएम मोदी के खाने-पीने का इंतजाम? अमेरिकी शहर में शेफ किरण वर्मा ने पीएम मोदी के लिए खास थाली तैयार की है. जानें पूरा विवरण...

author img

By

Published : Sep 22, 2019, 4:52 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 2:24 PM IST

पीएम मोदी और किरण वर्मा

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये अमेरिका दौरा कई मायनों में खास है. मोदी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ मंच साझा करेंगे. इस दौरान लगभग 50 हजार लोग मौजूद रहेंगे. इस कार्यक्रम को हाउडी मोदी नाम दिया गया है.

हाउडी मोदी के अलावा पीएम मोदी के खान-पान का भी खास इंतजाम किया गया है. ह्यूस्टन में रहने वाली शेफ किरण वर्मा ने नमो थाली तैयार की है.

kiran verma with namo thali
नमो थाली के साथ किरण वर्मा (सौजन्य- फेसबुक @chefkiranhou)

एनआरजी स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी इस स्पेशल थाली का लुत्फ उठाएंगे.

ये भी पढ़ें : ह्यूस्टन में PM मोदी: कश्मीरी पंडितों, सिखों और दाऊदी बोहरा समुदाय से मुलाकात की

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने अपने ट्विटर पर नमो थाली की जानकारी साझा की है. प्रधान ने लिखा है कि खाना पकाने की कला (culinary arts) भी पीएम मोदी के प्रशंसक (fandom) बनने से नहीं बच सका.

pradhan on howdy modi
धर्मेंद्र प्रधान का ट्वीट

प्रधान ने लिखा है कि ह्यूस्टन में एक प्रसिद्ध भारतीय रेस्त्रां (kiran's), ओडिशा में जन्मीं किरण वर्मा संचालित करती हैं. उन्होंने पीएम मोदी के सम्मान में स्पेशल नमो थाली डेडिकेट की है. प्रधान ने ट्वीट के अंत में #HowdyModi भी लिखा.

एक अन्य बीजेपी सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भी नमो थाली का जिक्र किया है. राज्यवर्धन ने लिखा है कि ह्यूस्टन में शेफ किरण वर्मा प्रधानमंत्री को नमो थाली डेडिकेट करेंगी.

rajyawardhan on howdy modi
राज्यवर्धन राठौड़ का ट्वीट

ये भी पढ़ें: 'हाउडी मोदी' में 16 साल के स्पर्श शाह गाएंगे राष्ट्रगान, इस बीमारी से हैं पीड़ित​​​​​​​

शेफ किरण वर्मा को, 'बढ़िया भारतीय भोजन की दादी' (godmother of Indian fine dining) माना जाता है.

chef kiran verma houston
अपने रेस्त्रां में किरण वर्मा (सौजन्य- फेसबुक @chefkiranhou)

किरण ने अपने रेस्तरां (kiran's) में विश्व स्तरीय भारतीय व्यंजन बनाती हैं. किरण एक स्व प्रशिक्षित (self-taught) शेफ हैं. उन्हें अपनी भारतीय परवरिश और उम्दा खानपान से प्यार है.

ये भी पढ़ें : ह्यूस्टन पहुंचे सिंधी और बलूच, PAK से आजादी के लिए मोदी-ट्रंप से मांगेंगे मदद​​​​​​​

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये अमेरिका दौरा कई मायनों में खास है. मोदी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ मंच साझा करेंगे. इस दौरान लगभग 50 हजार लोग मौजूद रहेंगे. इस कार्यक्रम को हाउडी मोदी नाम दिया गया है.

हाउडी मोदी के अलावा पीएम मोदी के खान-पान का भी खास इंतजाम किया गया है. ह्यूस्टन में रहने वाली शेफ किरण वर्मा ने नमो थाली तैयार की है.

kiran verma with namo thali
नमो थाली के साथ किरण वर्मा (सौजन्य- फेसबुक @chefkiranhou)

एनआरजी स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी इस स्पेशल थाली का लुत्फ उठाएंगे.

ये भी पढ़ें : ह्यूस्टन में PM मोदी: कश्मीरी पंडितों, सिखों और दाऊदी बोहरा समुदाय से मुलाकात की

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने अपने ट्विटर पर नमो थाली की जानकारी साझा की है. प्रधान ने लिखा है कि खाना पकाने की कला (culinary arts) भी पीएम मोदी के प्रशंसक (fandom) बनने से नहीं बच सका.

pradhan on howdy modi
धर्मेंद्र प्रधान का ट्वीट

प्रधान ने लिखा है कि ह्यूस्टन में एक प्रसिद्ध भारतीय रेस्त्रां (kiran's), ओडिशा में जन्मीं किरण वर्मा संचालित करती हैं. उन्होंने पीएम मोदी के सम्मान में स्पेशल नमो थाली डेडिकेट की है. प्रधान ने ट्वीट के अंत में #HowdyModi भी लिखा.

एक अन्य बीजेपी सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भी नमो थाली का जिक्र किया है. राज्यवर्धन ने लिखा है कि ह्यूस्टन में शेफ किरण वर्मा प्रधानमंत्री को नमो थाली डेडिकेट करेंगी.

rajyawardhan on howdy modi
राज्यवर्धन राठौड़ का ट्वीट

ये भी पढ़ें: 'हाउडी मोदी' में 16 साल के स्पर्श शाह गाएंगे राष्ट्रगान, इस बीमारी से हैं पीड़ित​​​​​​​

शेफ किरण वर्मा को, 'बढ़िया भारतीय भोजन की दादी' (godmother of Indian fine dining) माना जाता है.

chef kiran verma houston
अपने रेस्त्रां में किरण वर्मा (सौजन्य- फेसबुक @chefkiranhou)

किरण ने अपने रेस्तरां (kiran's) में विश्व स्तरीय भारतीय व्यंजन बनाती हैं. किरण एक स्व प्रशिक्षित (self-taught) शेफ हैं. उन्हें अपनी भारतीय परवरिश और उम्दा खानपान से प्यार है.

ये भी पढ़ें : ह्यूस्टन पहुंचे सिंधी और बलूच, PAK से आजादी के लिए मोदी-ट्रंप से मांगेंगे मदद​​​​​​​

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Oct 1, 2019, 2:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.