नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के विभिन्न हिस्सों में चक्रवात 'अम्फान' से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा करने के लिए गृह मंत्रालय (MHA) और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे.
बैठक के बाद पीएम मोदी ने कहा कि चक्रवात अम्फान के कारण स्थिति के बारे में तैयारियों की समीक्षा की. इस दौरान प्रतिक्रिया उपायों के साथ-साथ निकासी योजनाओं पर भी चर्चा की गई. मैं सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं और केंद्र सरकार से हर संभव सहायता का आश्वासन देता हूं.
बैठक के दौरान पीएम मोदी ने स्थिति का पूरा जायजा लिया और चक्रवात से निबटने के लिए हो रही तैयारियों के बारे में प्रतिक्रियाएं जानीं. इसके अलावा पीएम ने एनडीआरएफ द्वारा प्रस्तुत निकासी योजना की भी समीक्षा की.
प्रतिक्रिया योजना की प्रस्तुति के दौरान, डीजी नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स ने बताया कि 25 एनडीआरएफ टीमों को जमीन पर तैनात किया गया है, जबकि 12 अन्य रिजर्व में तैयार हैं. एनडीआरएफ की 24 अन्य टीमें भी देश के विभिन्न हिस्सों में स्टैंडबाय मोड पर हैं.
पढ़ें- चक्रवात अम्फान : सुदर्शन पटनायक ने बनाया सैंड आर्ट, लोगों से सतर्क रहने की अपील