नई दिल्ली : गैर सब्सिडीयुक्त घरेलू सिलेंडर के दामों में हुई बढ़ोतरी को लेकर अखिल भारतीय महिला कांग्रेस ने गुरुवार को पूरे देश में विरोध प्रदर्शन किया. इसी कड़ी में दिल्ली के पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के बाहर महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, जिसमें सुष्मिता देव, अलका लांबा और राधिका खेड़ा जैसी कांग्रेस की नेता शामिल थीं.
बता दें कि बुधवार को सभी महानगरों में बिना सब्सिडी वाले 14 किलो के रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 144.50 रुपये से ले कर 149 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है. इसके बाद सिलेंडर की कीमत देश की राजधानी 858.50 रुपये की हो गई है, वहीं कोलकाता में गैस सिलेंडर की कीमत 896 रुपये तक पहुंच गई है.
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देव ने कहा, 'हमारी मांग केवल इतनी है कि एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में जो बढ़ोतरी हुई है उसे वापस ले लिया जाए. हम पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के बाहर इकट्ठा हुए हैं ताकि हम पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को एक मेमोरेंडम दे सकें कि इस बढ़ोतरी के निर्णय को वापस ले लिया जाए. हालांकि हमें उनसे मिलने की इजाजत नहीं दी जा रही है.'
इस प्रदर्शन में महिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ भी नारे लगाए. इसकी वजह बताते हुए सुष्मिता देव ने कहा, 'स्मृति ईरानी कांग्रेस की सरकार के समय में महंगाई का आरोप लगाती थीं लेकिन अब जब उनकी सरकार ने गैस सिलेंडरों के दामों में इतनी बढ़ोतरी कर दी है तो स्मृति ईरानी ने चुप्पी साध ली है, क्योंकि वे जनता के हित में आवाज नहीं उठाती और वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से डरती है.'
पढ़ें-झटका: 144 रुपये बढ़ गए रसोई गैस सिलेंडर के दाम
केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कांग्रेस नेता अलका लांबा ने कहा, 'दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आते ही बीजेपी की हार का खामियाजा पूरे देश को भुगतना पड़ रहा है. गैस सिलेंडरों दामों में इतनी बढ़ोतरी से लग रहा है कि सरकार की तरफ से वसूली की जा रही है क्योंकि उनकी अपनी तिजोरियां खाली हो चुकी हैं.'