पटना/नई दिल्ली : सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. सीबीआई जांच के लिए केंद्र सरकार की मंजूरी मिलने के बाद सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है. इसी बीच सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती, इंद्रजीत चक्रवर्ती, संध्या चक्रवर्ती, शोविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा, श्रुति मोदी और अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.
सुशांत के परिवार ने की थी सीबीआई जांच की मांग
इससे पहले मंगलवार को बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने सुशांत सिंह के पिता की मांग पर केंद्र सरकार से इस मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी. जिसे केंद्र सरकार ने मंजूर कर लिया है. वहीं सुप्रीम कोर्ट ने भी साफ कर दिया है कि सुशांत मामले की जांच सीबीआई से हो और सच्चाई सबके सामने आनी चाहिए.
अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के खिलाफ कई आरोप
बता दें कि पूरे मामले में फिल्म अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती आरोपों के घेरे में हैं. सुशांत के पिता ने उन पर उनके बेटे को धोखा देने और धमकी देने का आरोप लगाते हुए पटना में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी. अभिनेता की मौत से पहले सुशांत और रिया एक साथ रिश्ते में थे. सुशांत के पिता ने रिया के खिलाफ कई आरोप लगाए हैं, जिसमें उनके बेटे से पैसे लेना और मीडिया को उसकी मेडिकल रिपोर्ट का खुलासा करने की धमकी देना भी शामिल है.
14 जून को सुशांत ने की थी आत्महत्या
बता दें कि बिहार के रहने वाले अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने बांद्रा स्थित अपने घर में 14 जून को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. जिसके बाद उनके परिवार वाले लगातार इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग कर रहे थे. हालांकि मुंबई पुलिस ने अपनी जांच में इसे आत्महत्या ही करार दिया है, लेकिन कई सबूतों और बयानों के बाद ये बात कहीं ना कहीं लोगों के हलक से नीचे नहीं उतर रही है कि सुशांत सिंह ने सुसाइड किया है.
पढ़ें :ED ने रिया चक्रवर्ती को भेजा समन, 7 अगस्त को पेश होने के लिए कहा
जांच को लेकर बिहार-महाराष्ट्र पुलिस आमने-सामने
वहीं, इस मामले की जांच को लेकर बिहार और महाराष्ट्र पुलिस में भी लंबी खींचतान चली और मामला तूल पकड़ता गया. तमाम राजनीतिक पार्टियों, परिवार और लोगों की मांग को देखते हुए बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने आखिरकार इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश कर दी और अब यह मामला सीबीआई के हाथों में चला गया है. जिससे इस केस की पूरी सच्चाई जल्द ही सामने आने की उम्मीद जगी है.