नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) अध्यक्ष अमित शाह ने राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की. पार्टी कई राज्यों में संगठन को मजबूत करने के लिए फिर से सदस्यता अभियान शुरू करेगी. पार्टी की तरफ से कहा गया है कि सदस्यता की संख्या में 20 फीसदी बढ़ोतरी करने का लक्ष्य है.
राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक के बाद भाजपा नेता भूपेंद्र यादव ने बैठक की जानाकारी देते हुए बताया कि 2014 के बाद भाजपा के सदस्यों की संख्या 11 करोड़ हुई और उनमें से 10 लाख से अधिक सदस्यों को विधिवत प्रशिक्षण भी दिया गया है.
यादव ने बताया कि पार्टी नए सदस्य बनाने का अभियान शुरू करने जा रही है. इसके लिए पार्टी ने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सदस्यता अभियान का संयोजक नियुक्त किया है.
चौहान के साथ दुष्यंत गौतम, सुरेश पुजारी, अरुण चतुर्वेदी और शोभा सुरेंद्रन सहसंयोजक की भूमिका में होंगे.
पढ़ें-भाजपा की बैठकः शिवराज सिंह चौहान को मिली बड़ी जिम्मेवारी
यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी चीफ शाह मानते हैं कि अभी भाजपा ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नही किया है. उन्होंने कहा कि पार्टी उन राज्यों में सदस्यता अभियान चलाएगी जहां पर फिलहाल पार्टी का जनाधार काफी कम है.