श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने घाटी में एक जुलाई से शुरू होने वाली वार्षिक श्री अमरनाथ यात्रा (Shri Amarnath Yatra 2023) में शामिल होने वाले तीर्थयात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने की तैयारी शुरू कर दी है. यात्रा सुचारु रूप से चले यह सुनिश्चित करने के लिए हर संबंधित विभाग जुटा हुआ है. ट्रैफिक पुलिस ने इस सिलसिले में दो अहम कदम उठाए हैं.
ट्रैफिक पुलिस जम्मू के एसएसपी फैसल कुरैशी (Faisal Qureshi, SSP Traffic Police Jammu) ने फोन पर ईटीवी भारत को बताया, 'लखनपुर, नगरोटा और कुंजवानी तीन स्थानों पर एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी. राजमार्ग की स्थिति स्क्रीन पर प्रदर्शित की जाएगी. दरअसल, तीर्थयात्री इन तीन प्रमुख चौराहों से होकर गुजरते हैं. एक बार तीर्थयात्री आगे राष्ट्रीय राजमार्ग की स्थिति को समझ लेंगें, तो वे उसी के अनुसार अपनी यात्रा की योजना बना सकते हैं.'
उन्होंने कहा कि 'ये स्क्रीन पहली बार लगाई जा रही हैं. इन पर पवित्र गुफा के रूट की स्थिति दिखेगी. सड़क की स्थिति और मौसम की जानकारी 24 घंटे स्क्रीन पर प्रदर्शित की जाएगी.'
उन्होंने राजमार्ग की स्क्रीन के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि 'आमतौर पर यात्री अपनी मर्जी से तीर्थ यात्रा पर जाते हैं. ऐसे में हाईवे बंद होने के कारण वे बीच रास्ते में ही फंस जाते हैं. हाईवे एलईडी स्क्रीन सेवा इस संकट को दूर करेगी.'
इसके अलावा, सभी चौकियों पर यात्री वाहनों की जांच नहीं की जाएगी. वाहनों की जांच के बाद ही स्टीकर जारी किया जाएगा. एक बार स्टीकर चिपकाने के बाद कार को दस्तावेज सत्यापन के लिए नहीं रोका जाएगा.
कुरैशी ने कहा कि 'कई यात्रियों की शिकायत होती है कि दस्तावेजों की जांच के लिए उन्हें यातायात अधिकारियों द्वारा विभिन्न जांच चौकियों पर रोका जाता है. लखनपुर में अमरनाथ यात्रियों के वाहनों की जांच की जाएगी और सत्यापन के बाद स्टीकर प्रदान किया जाएगा. यह स्टिकर इस बात की पुष्टि करेगा कि वाहन के पास सभी आवश्यक दस्तावेज हैं और दस्तावेजों के आगे सत्यापन के लिए फिर से नहीं रोका जाएगा. इससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी.'