इस बार 'वीरू' नहीं बल्कि न्याय के लिए पानी की टंकी पर चढ़ी 'बसंती', देखें वीडियो - woman climbed on water tank in basti
🎬 Watch Now: Feature Video
शोले फिल्म की वीरू की कहानी तो आपने सुनी होगी, जिसमें वीरू पानी की टंकी पर चढ़कर बसंती से शादी की जिद करता हुआ नजर आता है. ठीके ऐसी ही तस्वीर सोमवार को बस्ती जिले से भी सामने आई है. मगर इस बार वीरू नहीं बल्कि बसंती पानी की टंकी पर चढ़कर न्याय की मांग करते हुए दिखाई दे रही है. जी हां जनपद के पैकोलिया थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला रंजना पाल जिला अधिकारी कार्यालय पहुंची और जब उसे लगा कि कोई न्याय नहीं देगा तो वह दौड़कर सीधा पानी की टंकी पर चढ़ गई और घंटो हंगामा किया. इस दौरान महिला का कहना था कि उसके घर के सामने एक नाली है, जिस वजह से आज उसके सामने इस तरह की नौबत आई, नाली का स्थगन आदेश है बावजूद इसके विपक्षी गण नाली का निर्माण करवा रहे और मना करने पर मारपीट करने लगते है. कल जब वह अपनी फरियाद लेकर थाने गई तो वहा उसकी सुनवाई नहीं हुई बल्कि थानेदार ने उसे थाने में बिठा लिया और पिटाई भी की. मामले की सूचना लगते ही डीएम सौम्या अग्रवाल मौके पर पहुंची और पीड़िता को न्याय का आश्वासन दिया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST