हाईवे पर पिस्टल लहराते हुए युवक का वीडियो वायरल, जानिए क्यों ऐसा कदम उठाया? - kanpur latest news
🎬 Watch Now: Feature Video
कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत देर रात बर्रा हाईवे पर हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ, जिसमें एक युवक खुलेआम पिस्टल लहराते हुए दिखाई दिया. जिसका स्थानीय लोगों द्वारा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. कानपुर-दिल्ली हाईवे पर कार सवार युवक अपने परिवार के साथ जा रहा था. इसी हाईवे पर एक बाइक सवार भी जा रहा था. तभी कार सवार युवक ने बाइक में टक्कर मार दी. बाइक पर सवार युवक अपने परिवार सहित सड़क पर गिर गया. जिसके बाद कार सवार ने गाड़ी भगाने का प्रयास किया, लेकिन क्षेत्रीय लोगों द्वारा कार सवार युवक को रोक लिया गया. इसके बाद कार सवार युवक ने पिस्टल निकालकर हवा में लहराने लगा. पिस्टल लहराने वाला युवक बर्रा थाना क्षेत्र के केंद्रांचल कॉलोनी का रहने वाला है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस जांच में जुटी हुई है. इस वीडियो की ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST