जानवरों को सता रहा गर्मी का सितम, कोल्ड ड्रिंक पीते बंदर का वीडियो वायरल - वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
🎬 Watch Now: Feature Video
फर्रुखाबाद: प्रदेश भर में भीषण गर्मी अब कहर ढा रही है. जनपद में जहां पारा करीब 40 के पास पहुंच चुका है. वहीं, एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बंदर कोल्ड ड्रिंक पीते नजर आ रहा है. लोग गर्मी से निजात पाने के लिए तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं. लेकिन अब गर्मी का सितम बेजुवानों को भी सता रहा है. जानवर भी गर्मी से बचने के लिए कहीं तालाब में डूबकी लगा रहे हैं. तो कहीं छाया ढूंढते हुए नजर आ रहे हैं. लोगों के साथ यह जानवर भी सूरज की तपन से बेहाल हो गए हैं. जनपद की कायमगंज तहसील प्रांगण में लोग हैरत में पड़ गए. यहां पेड़ पर बैठा एक बंदर कोल्ड ड्रिंक पीता हुआ नजर आ रहा था. सभी लोग इस नजारे का खूब लुत्फ उठा रहे थे. वहीं, बंदर अपनी मौज-मस्ती के साथ धीरे-धीरे ठंडे पेय की चुस्कियां ले रहा था. इस नजारे को देखने के लिए प्रांगण में लोगों की भीड़ जुट गई.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST