UP Assembly Election 2022 : लखनऊ में समाजवादी पार्टी ने निकाली विजय रथ यात्रा - समाजवादी पार्टी विजय रथ यात्रा
🎬 Watch Now: Feature Video
राजधानी लखनऊ की सड़कें पूरी तरह से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के लोगों से पटी हुई देखने को मिलीं. विजय संकल्प रथ यात्रा की रविवार शाम 5 बजे से शुरुआत की गई. वहीं, हजरतगंज जीपीओ, टीले वाली मस्जिद, परिवर्तन चौक, खदरा को होते हुए मुंशी पुलिया करीब 11:30 बजे विजय रथ यात्रा कार्यक्रम का समापन किया गया. रथ पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और लखनऊ के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी मौजूद रहे. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए चौथे चरण का मतदान 23 फरवरी को होना है, जिसको लेकर सभी पार्टियां अपना दमखम लगाने में जुट गई हैं. चुनाव प्रचार चौथे चरण का 21 फरवरी की देर रात तक पूरी तरह से बंद हो जाएगा. अखिलेश यादव ने विजय रथ यात्रा के दौरान समाजवादी पार्टी के समर्थन में उतरी भीड़ को हाथ मिलाकर अभिवादन किया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST