डीजीपी मुकुल गोयल बोले- चुनावी प्रक्रिया में जो भी गड़बड़ी कर रहा उसके खिलाफ की जा रही कार्रवाई - लखनऊ गन्ना संस्थान मतदान केंद्र
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव 2022 के चौथे चरण के लिए आज लखनऊ समेत 9 जिलों की 59 सीटों में मतदान हो रहा है. यूपी डीजीपी मुकुल गोयल ने आज लखनऊ मध्य विधानसभा क्षेत्र के गन्ना संस्थान मतदान केंद्र का निरीक्षण किया. इस मौके पर ईटीवी से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि लोग ज्यादा से ज्यादा भयमुक्त मतदान करें इसके लिए यूपी पुलिस लगातार मैदान में है. उन्होंने कहा कि मतदान में जो गड़बड़ी करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. आज यूपी विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में 9 जिलों की 59 सीटों पर मतदान जारी है. ये जिले पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, फतेहपुर और बांदा हैं. इस चरण में कुल 624 प्रत्याशी मैदान में हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST