UP Assembly Election 2022 : ददुआ के बेटे ने बीहड़ से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनावी मैदान में भरी हुंकार - यूपी विधानसभा चुनाव 2022
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-14519282-thumbnail-3x2-image.jpg)
चित्रकूट: समाजवादी पार्टी के टिकट पर मानिकपुर 237 विधानसभा के पाठा के बीहड़ से उत्तर प्रदेश के सबसे खूंखार रहे डाकू ददुआ के बेटे वीर सिंह पटेल ने ताल ठोक दी है. वीर सिंह पटेल सन 2012 में सदर सीट चित्रकूट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर विधायक चुने जा चुके हैं. साधारण से व्यक्तित्व के दिखने वाले 237 विधानसभा प्रत्याशी वीर सिंह पटेल समाजवादी टिकट पर 2012 में जिले की सदर 236 सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर विधायक चुने जा चुके हैं. इसके पूर्व वह 2005 में अपने पिता ददुआ की हनक पर निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष भी बने थे. वहीं, 2017 में इसी सदर सीट से फिर वह दोबारा विधानसभा का चुनाव लड़े और उनको 63430 वोट मिले थे. जहां भाजपा पार्टी के चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय से 26936 मतों से वह अपना चुनाव हार गए थे. वीर सिंह इस बार भी सदर सीट से ही अपना चुनाव लड़ना चाहते थे. 237 मानिकपुर विधानसभा से टिकट मिलने के बाद टिकट वापसी की भी बात सामने आई थी. चित्रकूट जिले के देवकली गांव में जन्मे ददुआ ने 1975 के दौरान अपना कदम डकैती की दुनिया में रखा था.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST