30 सालों से वाराणसी की इस सीट पर बीजेपी के एक ही परिवार का कब्जा, सुनिए लोगों की राय - लोगों की राय
🎬 Watch Now: Feature Video
वाराणसी: कैंट विधानसभा सीट को परिवारवाद की सीट कहा जाता है, क्योंकि बीते 30 सालों से इस पर बीजेपी के एक ही परिवार का कब्जा है. इस बार फिर से पार्टी ने उसी परिवार को टिकट दिया है. इस सीट में सबसे ज्यादा वोटर हैं. यदि कुल वोटरों की संख्या की बात करें तो लगभग साढ़े चार लाख वोटर हैं, जिनमें से ढाई लाख के करीब पुरुष है. दो लाख के करीब महिलाएं हैं. यहां की जनता क्या चाहती है, अपने विधायक के कामकाज को लेकर के कितना खुश हैं और परिवारवाद को लेकर उनकी क्या राय है. यह जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने कैंट विधानसभा क्षेत्र के लोगों से बातचीत की और उनकी राय जानी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:11 PM IST