मेरठ: जिले में शनिवार रात जेल से जमानत पर बाहर आए रिंकू ने अपने दोस्त इमरान की गोली मारकर हत्या कर दी. इसमें इमरान के दो भाई सलमान और जावेद के सीने में भी एक-एक गोली लगी है. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही इमरान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जानकारी के अनुसार, आरोपी रिंकू 10 साल से हत्या के मामले में मेरठ जेल में बंद था. वह शुक्रवार को जमानत पर छूटकर अपने घर लौटा था. इसी खुशी में उसके दोस्त इमरान ने पार्टी दी थी.
सीओ सरधना संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि पांचली खुर्द निवासी रिंकू पुत्र रामे शुक्रवार को जमानत पर जेल से छूटकर बाहर आया था. उसके जेल से बाहर आने की खुशी में गांव निवासी उसके दोस्त इमरान ने शराब पार्टी के लिए बुलाया था. शनिवार शाम इमरान ने रिंकू को डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के पास बुलाया. पार्टी में इमरान का भाई जावेद और खड़ौली गांव निवासी बुआ का लड़का सलमान भी था. वहीं, बीयर खत्म होने के बाद रिंकू ने पीने के लिए और मांगी.
पूछताछ में जावेद ने बताया कि जब रिंकू ने और बीयर मांगी, तो इमरान ने अधिक नशा होने का हवाला देते हुए इनकार कर दिया. उसने कहा कि रात के 11 बज गए हैं, अब नहीं मिलेगी. मगर रिंकू और बीयर मंगाने की जिद पर अड़ गया. उसे काफी देर तक समझाया, मगर वह नहीं माना. विवाद बढ़ा, तो गाली-गलौज शुरू हो गई. इसी बीच रिंकू ने पिस्टल निकालकर इमरान के सीने में दो गोलियां मार दीं. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. रिंकू को पकड़ने के लिए जावेद और सलमान दौड़े, तो आरोपी ने उन दोनों के सीने में भी एक-एक गोली मार दी. इससे दोनों घायल होकर जमीन पर गिर गए.
वहीं, गोलियों की आवाज सुनकर राहगीर और गांव के लोग पहुंच गए. ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने बताया कि इमरान गांव में झोलाछाप डॉक्टर था. परिजनों ने आरोपी रिंकू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि रिंकू एक हत्या के मामले में 10 साल से जेल में बंद था. शुक्रवार को ही उसे जमानत मिली थी. फिलहाल पुलिस की तीन टीमें को उसकी तलाश के लिए लगाई गई हैं. साथ ही मामले में करीब 10 लोगों को हिरासत में लिया है. ये लोग उसके दोस्त और रिश्तेदार हैं, उनसे पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़ें : मेरठ पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 6 गौ तस्करों को किया गिरफ्तार, 2 के पैर में लगी गोली
यह भी पढ़ें : मेरठ रेंज में चलेगा 'ऑपरेशन शस्त्र'; हर एक कारतूस का रखा जाएगा हिसाब, 2 हजार अवैध कारतूस मिलने के बाद एक्शन में पुलिस