यूपी विधानसभा चुनाव में 325-350 सीटें जीतेगी पार्टी, किसान भाजपा के साथ : कौशल किशोर
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तर प्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनाव 2022 में केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने भाजपा के 325 सीटों से ज्यादा जीतने का दावा किया है. केंद्रीय राज्यमंत्री ने भरोसा जताया है कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनाव आसानी से जीत जाएगी. इतना ही नहीं, केन्द्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि भाजपा 2017 की अपनी 325 सीट के आंकड़े को पार कर जाएगी और 325 से 350 सीटों के बीच जीत हासिल करेगी. उत्तर प्रदेश में पहले चरण का मतदान समाप्त हो चुका है. केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने ईटीवी भारत से बात करते हए बताया कि उत्तर प्रदेश का युवा और किसान भाजपा के साथ है. पहले चरण में हुए मतदान में सभी लोगों ने भारतीय जनता पार्टी के लिए बढ़-चढ़कर वोट किया है. भारतीय जनता पार्टी के द्वारा किए गए कार्यों से देश की जनता खुश है. उत्तर प्रदेश में एक बार फिर भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है. मोहनलालगंज से सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने कहा कि उन्नाव जिले में सपा नेता के खेत में दलित युवती का दफनाया हुआ शव बरामद होना अति-दुःखद व गंभीर मामला है. समाजवादी पार्टी हमेशा से ही दलित विरोधी रही है. इस पूरे घटनाक्रम से यह साफ है कि दलितों को लेकर सपा की मानसिकता हमेशा से ही ठीक नहीं रही है. सपा गुंडों की पार्टी है. सपा ने हमेशा गुंडों और मवालियों को शरण दी है. उन्नाव में दलित की बेटी के साथ किया गया यह कृत्य अत्यंत ही निन्दनीय है. दोषियों को किसी भी हाल में बख्सा नहीं जाएगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:12 PM IST