पुलिस लॉकअप में युवक ने खाया जहर, कोतवाली में मचा हड़कंप - रायबरेली की ताजा खबर
🎬 Watch Now: Feature Video
रायबरेली के महराजगंज कोतवाली में आज (13 जून) उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब लॉकअप में बंद एक युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया. युवक की हालत बिगड़ने पर पुलिसकर्मी उसे तत्काल लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. हालांकि इस पूरे मामले पर पुलिस विभाग ने चुप्पी साध ली है. जानकारी के अनुसार, जिले के महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के कैर गांव निवासी जितेंद्र तिवारी गांव की ही एक लड़की को लेकर गायब हो गया था. लड़की के परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में की थी. पुलिस ने युवक को पकड़ कर कोतवाली की हवालात में डाल दिया. इस दौरान जितेंद्र ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी. ये देखकर ड्यूटी पर तैनात मौजूद पुलिस कर्मियों के हाथ पांव फूलने लगे और आनन-फानन में वो युवक को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. फिलहाल डॉक्टर युवक का इलाज कर रही है.
Last Updated : Jun 13, 2022, 4:02 PM IST