बार बाला के साथ तमंचा लहराकर डांस करते हुए युवक का वीडियो वायरल - जौनपुर लेटेस्ट न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
जौनपुर: मीरगंज थाना क्षेत्र के करिया गांव में तमंचा लहराते हुए बार बाला के साथ डांस करते हुए एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक युवक तमंचा लहराते हुए बार बाला के साथ नाचते हुए कानून की अवहेलना कर रहा है. कुछ देर बाद युवक बार बाला को तमंचा पकड़ा देता है. इसके बाद बार बाला भी तमंचा लहराते हुए डांस करते नजर आती है. इसके बाद एक अन्य युवक तमंचा लेकर चला जाता है. बताया जा रहा है कि तमंचे के साथ डांस करने वाला युवक भीम आर्मी के प्रांजल रावण और दूसरा युवक मीडिया प्रभारी आलोक रावण है. मामले में थाना अध्यक्ष मीरगंज सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि डांस करते हुए असलहा लहराने का मामला सामने आया है. वीडियो की जांच कराई जा रही है. पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी.