सुबह चला शराब के खिलाफ अभियान, शाम को वर्दी वालों ने छलकाए जाम, देखें VIDEO - आगरा में शराब पीते हुए सिपाही का वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
आगराः जिले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब ट्रैंड कर रहा है. वीडियो में जनता को नियम, कायदे और कानून सिखाने वाले वर्दीधारी जाम पर जाम छलका रहे हैं. शराब के नशे में खाकी वर्दीधारी इतना भूल गए कि पांच मिनट पहले ही क्षेत्र में खुलेआम शराब पीने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया था. वीडियो एत्मादउद्दौला थाना के रामबाग चौराहा का है. सीओ सुकन्या शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम के साथ एत्मादउद्दौला थाना क्षेत्र में शराबियों के खिलाफ अभियान चलाया गया था. सीओ सुकन्या शर्मा और पुलिस कर्मियों ने जनता को सड़क पर शराब न पीने का पाठ सिखाया था. पुलिस ने कई लोगों का चालान किया.