बढ़ते महिला अपराधों पर बिफरीं राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष, बोलीं- पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से निष्क्रिय - बागपत लेटेस्ट न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
बागपत: राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सुषमा सिंह बुधवार को बागपत पहुंचीं. यहां उन्होंने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में अधिकारियों के साथ मीटिंग की. इसके बाद जनसुनवाई कार्यक्रम में महिलाओं की समस्याएं सुनीं. उन्होंने कहा कि जनपद की पुलिस और प्रशासन निष्क्रिय है. महिलाओं पर हुए अपराधों में एफआईआर तो दर्ज कर ली जाती है, लेकिन एसपी के आदेशों के बाद भी एसएचओ स्तर के अधिकारी गुमराह करते हैं और पीड़ितों को न्याय नहीं मिलता है. उन्होंने कहा कि पिछले 4 सालों से जनपद के यही हालात बने हुए हैं. महिलाओं पर अपराध बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज महिलाओं की समस्याएं सुनी गई है. संबंधित अधिकारियों को वाट्सएप से मैसेज किया है और एक सप्ताह के अंदर इन मामलों में कार्रवाई होने की बात कही है. इस दौरान उन्होंने लोगों को आगाह करते हुए कहा कि बच्चों को संस्कारी बनाएं. बच्चे फेसबुक, इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया का सदुपयोग कम मिसयूज ज्यादा कर रहे हैं, इसलिए बच्चों को इससे दूर रखें.