रोडवेज की बस बनी आग का गोला, देखें वीडियो... - शिकोहाबाद बस स्टैंड पर बस में लगी आग
🎬 Watch Now: Feature Video
फिरोजबाद जिले में शिकोहाबाद बस स्टैंड पर खड़ी रोडवेज बस पलक झपकते ही आग का गोला बन गयी. गनीमत रही कि बस के अंदर कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था. आशंका जताई जा रही है कि कि इंजन के अधिक हीट होने की वजह से आग लगी है. शिकोहाबाद डिपो की रोडवेज बस संख्या UP 83 AT 9096 बुधवार की शाम को बरेली से शिकोहाबाद आयी थी. सभी सवारियों को उतारकर चालक ने गाड़ी को साइड में खड़ी कर दिया था. गाड़ी के चालक परिचालक भी किसी काम मे लग गए थे. इसी दौरान बस से आग की लपटें उठती देख डिपो में हड़कंप मच गया. इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते, आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. दमकल की दो गाड़ियां बस स्टैंड पर पहुंची और आग पर काबू पाया.