अतिक्रमण के नाम पर किन्नरों के घर गिराने पर हंगामा, किन्नर कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष ने इस्तीफे की दी चेतावनी
🎬 Watch Now: Feature Video
बरेली: जिले के चंद्रपुर गांव में बने मकानों को बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) की ओर ध्वस्त करने पर यूपी किन्नर कल्याण बोर्ड की उपाध्यक्ष सोनम चिश्ती ने नाराजगी जताई है. बता दें कि जिस जमीन को बीडीए ने खाली कराया है वहां पर ग्रामीणों के साथ दो किन्नरों के मकान भी बने हैं. विभाग ने 2004 में उस जमीन का अधिग्रहण कर लिया था और अब उसे खाली करवाया गया है. इससे आक्रोशित होकर सोनम चिश्ती ने अपने किन्नर साथियों और ग्रामीणों के साथ जिला अधिकारी कार्यालय (District Officer Office) में कई घंटे तक धरना-प्रदर्शन किया. उसके बाद विभाग और पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों (Police Administrative Officers) के साथ बैठक हुई. वहीं, वार्ता विफल होने पर सोनम चिश्ती ने अपने पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया. उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री से मिलकर अपना इस्तीफा उन्हें सौंप देंगी.