तिरंगा यात्रा में शामिल हुईं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, 25 किलोमीटर चलाई स्कूटी - bike tiranga yatra
🎬 Watch Now: Feature Video
केंद्रीय मंत्री व सांसद स्मृति ईरानी अपने एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को अमेठी पहुंची. उन्होंने रामलीला मैदान परिसर से बाइक तिरंगा यात्रा का नेतृत्व किया. तिरंगा यात्रा के दौरान केंद्रीय मंत्री ने लगभग 25 किलो मीटर तक स्कूटी चला कर सुजान पुर पहुंची. यहां उन्होंने अमृत सरोवर का लोकार्पण किया. इसके बाद उन्होंने मुख्यालय स्थित एक कालेज में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया. केंद्रीय मंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा की अमेठी तो पहले से ही क्रांतिकारी थी. उन्होंने 1857 की क्रांति का जिक्र करते हुए कहा कि जब हिंदुस्तानियों ने देश की आजादी की आवाज उठाई थी, कि हम आजाद हिंदुस्तान में रहना चाहते हैं तब इस अमेठी के कादू नाला से भी आवाज उठी थी.