चंदौली: पुलिसिया दबंगई के बाद व्यापारियों ने किया प्रदर्शन - पुलिसिया दबंगई
🎬 Watch Now: Feature Video
बुधवार की देर शाम चन्दौली के दुलहीपुर निवासी सतीश राय अपने रिशतेदार के साथ वाराणसी की ओर जा रहे थे. राजघाट पुल पर उनकी वैगनार कार में पीछे से सफारी गाड़ी ने टक्कर मार दी. इस पर विरोध जताने पर सफारी सवार व्यक्ति के फिर टक्कर मार दी. व्यापारी जब अपने भाई के साथ सफारी गाड़ी की ओर बढ़ा तो उसमे सवार चंदौली क्राइम ब्रांच में तैनात सिपाही राहुल सिंह ने मोजे से पिस्टल निकालकर दौड़ा लिया. किसी प्रकार व्यापारी ने भागकर अपनी जान बचाई. इस दौरान डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे पकड़ लिया. यहीं नहीं व्यापारियों ने आरोप लगाया कि आदमपुर थाने की पुलिस की ओर से सिपाही राहुल सिंह के खिलाफ एफआईआर में सुसंगत धाराएं नहीं लगाई है और उसे बचाने की जुगत में लगी है. हालांकि एसपी चन्दौली में इस पूरे मामले ने तत्काल प्रभाव से आरोपी सिपाही को निलंबित कर दिया है.