ETV Bharat / state

गोरखपुर में सर्राफ कारोबारी का बेटा लापता; 10 करोड़ की फिरौती मांगी गयी - GORAKHPUR NEWS

डिलीवरी बॉय ने अपहरण का शिकार बने युवक का स्वेटर और कुछ कपड़े उसके घर पहुंचाया था

रोहित मारुति (फाइल फोटो), घर पर मौजूद परिजन
रोहित मारुति (फाइल फोटो), घर पर मौजूद परिजन (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 23, 2025, 6:11 PM IST

गोरखपुर : जिले के राजघाट थाना क्षेत्र में एक सर्राफ कारोबारी का बेटा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया. परिजनों को फिरौती का एक पत्र भी मिला है, जिसमें 10 करोड़ रुपये की मांग की है. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा भी पंजीकृत कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

पूरा मामला घटना राजघाट थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. व्यापार मंडल के पदाधिकारी के मुताबिक, व्यापारी भीमराव मारुति अपने परिवार के साथ रहते हैं. उनका पुत्र रोहित मारुति पिता के सोने चांदी के कारोबार के अलावा रेस्टोरेंट में भी हाथ बंटाता है. बुधवार की रात को वह चाय पीने के लिए निकला था और वह घर नहीं लौटा. घर वाले काफी परेशान थे. युवक के पिता को 10 करोड़ रुपये की फिरौती का एक पत्र भी मिला है.

पत्र में फिरौती न देने पर बेटे को जान से मारने की धमकी दी गई है. सूचना मिलने पर कैंट थाने की टीम मौके पर पहुंची और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू की. वहीं परिजनों ने राजघाट थाने में शिकायत पत्र दिया है. व्यापार मंडल के अध्यक्ष नितिन कुमार जायसवाल ने कहा कि घटना अपने आप में चौंकाने वाली है. फिर भी हम सभी को उम्मीद है कि अपहरण का शिकार हुआ बच्चा सकुशल होगा. उसके साथ कोई अनहोनी नहीं होगी. वह घर जरूर वापस आएगा पुलिस अपने काम में जुटी है.

इस मामले में सीओ कोतवाली आदित्य दत्त त्रिपाठी ने बताया कि मामले में जांच चल रही है. पुलिस सभी पहलुओं को खंगाल रही है. एक डिलीवरी बॉय ने अपहरण का शिकार बने युवक का स्वेटर और कुछ कपड़े उसके घर पहुंचाया था. बताया जा रहा है कि यह कपड़ा रोहित ने खुद डिलीवरी बॉय को घर देने के लिए सौंपा था. उसका पेमेंट भी अपने मोबाइल से किया था, इसलिए पुलिस कई बिंदुओं पर इस जांच में आगे बढ़ रही है.


यह भी पढ़ें : चचेरे भाई ने रची अपहरण की साजिश; बिजनेसमैन को बांदा से लेकर पहुंचे बरेली, 8 गिरफ्तार - BAREILLY NEWS

गोरखपुर : जिले के राजघाट थाना क्षेत्र में एक सर्राफ कारोबारी का बेटा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया. परिजनों को फिरौती का एक पत्र भी मिला है, जिसमें 10 करोड़ रुपये की मांग की है. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा भी पंजीकृत कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

पूरा मामला घटना राजघाट थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. व्यापार मंडल के पदाधिकारी के मुताबिक, व्यापारी भीमराव मारुति अपने परिवार के साथ रहते हैं. उनका पुत्र रोहित मारुति पिता के सोने चांदी के कारोबार के अलावा रेस्टोरेंट में भी हाथ बंटाता है. बुधवार की रात को वह चाय पीने के लिए निकला था और वह घर नहीं लौटा. घर वाले काफी परेशान थे. युवक के पिता को 10 करोड़ रुपये की फिरौती का एक पत्र भी मिला है.

पत्र में फिरौती न देने पर बेटे को जान से मारने की धमकी दी गई है. सूचना मिलने पर कैंट थाने की टीम मौके पर पहुंची और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू की. वहीं परिजनों ने राजघाट थाने में शिकायत पत्र दिया है. व्यापार मंडल के अध्यक्ष नितिन कुमार जायसवाल ने कहा कि घटना अपने आप में चौंकाने वाली है. फिर भी हम सभी को उम्मीद है कि अपहरण का शिकार हुआ बच्चा सकुशल होगा. उसके साथ कोई अनहोनी नहीं होगी. वह घर जरूर वापस आएगा पुलिस अपने काम में जुटी है.

इस मामले में सीओ कोतवाली आदित्य दत्त त्रिपाठी ने बताया कि मामले में जांच चल रही है. पुलिस सभी पहलुओं को खंगाल रही है. एक डिलीवरी बॉय ने अपहरण का शिकार बने युवक का स्वेटर और कुछ कपड़े उसके घर पहुंचाया था. बताया जा रहा है कि यह कपड़ा रोहित ने खुद डिलीवरी बॉय को घर देने के लिए सौंपा था. उसका पेमेंट भी अपने मोबाइल से किया था, इसलिए पुलिस कई बिंदुओं पर इस जांच में आगे बढ़ रही है.


यह भी पढ़ें : चचेरे भाई ने रची अपहरण की साजिश; बिजनेसमैन को बांदा से लेकर पहुंचे बरेली, 8 गिरफ्तार - BAREILLY NEWS

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.