प्रयागराज के बाढ़ राहत शिविरों में पहुंचे हजारों लोग, प्रशासन ने किए ये इंतजाम - प्रयागराज में बाढ़ राहत शिविर
🎬 Watch Now: Feature Video
प्रयागराज में बाढ़ अब लोगों के लिए मुसीबत बन चुकी है. हजारों घर पूरी तरह से गंगा-यमुना के पानी में जलमग्न हो चुके हैं. शहर के कैंट इलाके में स्थित कैंटोमेन्ट बोर्ड हाईस्कूल में 11 सौ से अधिक लोग शरण लिए हुए हैं. शहर में 20 स्थानों पर स्कूलों में बाढ़ राहत शिविर बनाए गए हैं. यहां पर करीब 15 हजार लोगों ने शरण ली है. इन राहत शिविर में रहने वालों के लिए खाने-पीने का सामान और सुबह शाम का नाश्ता दिया जा रहा है. साथ ही बच्चों के लिए दूध और बीमारों के लिए दवाओं का भी इंतजाम किया गया है. साथ ही सेना के अस्पताल की तरफ से इस राहत शिविर में डाक्टर बैठकर मरीजों का इलाज भी करेंगे. बाढ़ राहत शिविर में रहने वाले लोगों का कहना है कि उन्हें इस राहत शिविर में खाने-पीने का बेहतर सामान मिल रहा है. बस लोगों की सिर्फ इस बात की दिक्कत है कि उन्हें खाना-पीने के लिए लाइन में लगकर इंतज़ार करना पड़ता है.