चोरी के आरोप में दुकानदार ने किशोरी को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा, VIDEO वायरल - बाराबंकी की ताजा खबर
🎬 Watch Now: Feature Video
बाराबंकी : एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. वीडियो में दिख रहा है कि एक व्यक्ति नाबालिग लड़की का हाथ-पैर बांधकर बेहरमी से पिटाई कर रहा है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार शाम को किशोरी गांव में एक किराने की दुकान से कुछ सामान खरीदने गई थी. इस दौरान दुकानदार ने गल्ले से कुछ रुपये चोरी का आरोप लगाते हुए पीटा. वीडियो में साफ तौर पर देख सकते हैं कि किस तरह से ये दुकानदार पहले तो बच्ची के हाथ-पैर बांध रहा है. फिर चोरी का आरोप लगाते हुए उसे पीट भी रहा है. बच्ची की आवाज सुन ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी पुलिस को दी. कुर्सी थानाध्यक्ष ने बताया कि किशोरी के पिता की तहरीर पर दुकानदार समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
Last Updated : Apr 17, 2022, 10:39 PM IST