कवियों की सतरंगी महफिल में 'धरे गए नेताजी' - यूपी विधानसभा चुनाव
🎬 Watch Now: Feature Video
आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां के साथ ही नेताओं ने जनता को लुभाने के लिए अपना राग अलापना शुरू कर दिया है. चुनावी बेला में जनता की नेताओं से भी तमाम तरह की अपेक्षाएं हैं. नेताओं के दावों और वादों पर कई तरह के हमले भी हो रहे हैं. कवि भी पीछे नहीं हैं. वह भी अपनी रचनाओं के माध्यम से नेताओं की कार्यशैली पर जहां कटाक्ष करते हैं, वहीं जनता से भी मताधिकार के प्रयोग पर बल देते हैं. वाराणसी के कवियों ने ईटीवी भारत के साथ खास प्रस्तुति में नेताजी पर तंज कसा, तो आइए सुनते हैं वाराणसी से इन कवियों को.