हाथों में पेट्रोल-डीजल लेकर किया प्रदर्शन, देखें वीडियो - भगत सिंह यूथ फ्रंट अध्यक्ष हरीश मिश्र
🎬 Watch Now: Feature Video
वाराणसी : पेट्रोल और डीजल के दामों में प्रतिदिन हो रही बढ़ोतरी को लेकर भगत सिंह यूथ फ्रंट के कार्यकर्ताओं ने सिगरा क्षेत्र स्थित पेट्रोल पंप के सामने हाथ में पेट्रोल लेकर अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान शपथ लेते हुए उन्होंने कहा कि जब भी वह अपने वाहन में ईंधन भरवाएंगे, तब-तब भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार को बद जुआ देंगे. वहीं, अध्यक्ष हरीश मिश्र ने कहा कि रोजाना बढ़ती कीमत से आम आदमी त्रस्त हो चुका है. पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी के चलते ही रोजमर्रा की जरूरत से जुड़ी सभी चीजों की कीमत बेतहाशा बढ़ रही है. सरकार को आम आदमी की तकलीफ से कोई सरोकार ही नहीं है.