बंदूक से तालाब में मछली का शिकार करते युवक का वीडियो हुआ वायरल - प्रतापगढ़ पुलिस टीम
🎬 Watch Now: Feature Video
प्रतापगढ़ में शुक्रवार (22 जुलाई) को सांगीपुर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. 21 जुलाई को कंधई इलाके के इब्राहिमपुर गोपालपुर गांव में किशोरों और युवाओं के राइफल चलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस मामले में कंधई पुलिस टीम ने दो अपराधियों को पकड़ लिया. वहीं, शुक्रवार की रात सोशल मीडिया पर अवैध असलहे से फायरिंग करने का वीडियो एक बार फिर से वायरल हुआ था. यह वायरल वीडियो भी कधई इलाके के याहियापुर गांव का बताया जा रहा है. इसमें एक किशोर बंदूक से नदी में मछलियों पर निशाना लगाकर उनका शिकार करते नजर आ रहा है. यह वीडियो मोबाइल से बनाया गया और उसके बाद उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया गया. इस वीडियो की प्रतापगढ़ पुलिस की टीम जांच कर रही है. इस वायरल वीडियो की ईटीवी भारत पुष्टी नहीं करता है.