पेट्रोल पंप कर्मचारी से लोगों ने की मारपीट, देखें वीडियो - पेट्रोल पंप पर हंगामे का वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-15740965-thumbnail-3x2-images.jpg)
लखनऊ में 4 जुलाई को एक पेट्रोल पंप कर्मचारी से लोगों ने मारपीट की. निगोहा थाना क्षेत्र के शेरपुर लवल गांव में पहुंचे बारातियों में आपस में विवाद हो गया था. उसके बाद लोगों ने पेट्रोल पंप पर तांडव करना शुरू कर दिया. लोगों ने कर्मचारी से मारपीट करने के बाद तोड़फोड़ भी की. इस घटना का एक वीडियो सामने आया है. उसमें लोग कर्मचारी की पिटाई करते नजर आ रहे हैं. घटना की सूचना मिलते ही थाना निगोहा की पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची. पुलिस के आने से पहले बाराती वहां से भाग गए. कर्मचारी, दूल्हा और उसके पिताजी समेत कई लोग घायल हो गए. सभी घायलों को सीएससी मोहनलालगंज इलाज के लिए भेजा गया है. बता दें, कि शेरपुर लवल गांव निवासी महेश प्रसाद की बेटी की बारात आई हुई थी. पेट्रोल पंप मालिक ने थाने में अपराधियों के खिलाफ तहरीर दी. उसके बाद मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.