स्वच्छता का संदेश देने के लिए बनी राष्ट्रपिता की तस्वीर, लोग इस कारण से हुए नाराज - काले मुंह की गांधी जी की तस्वीर
🎬 Watch Now: Feature Video
मेरठ जनपद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की स्वच्छता का संदेश देते हुए दीवार पर बनाई गई एक पेंटिंग से लोगों में नाराजगी (People angry over Gandhiji picture )है. लेकिन, जिम्मेदार अफसरों को इस बात की जानकारी नहीं है. डूडा दफ्तर की दीवार पर बनाई गई महात्मा गांधी की पेंटिंग में में गांधी जी के चहरें को काला कर दिया गया है. लोगों को कहना है जैसे गांधी जी के चहेरे का दर्शाया गया है यह गलत है. पेंटिग बनाने वाले के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.