OMG! यहां घर के बाथरूम में निकले 50 से ज्यादा सांप, देखें वीडियो - Snake eggs hatched in Ashok Vihar
🎬 Watch Now: Feature Video
मुजफ्फरनगर: शहर के अशोक विहार में बड़ी संख्या में जहरीले सांपों का झुंड मिलने से इलाके में दहशत फैल गई. बताया जा रहा है कि यहां एक घर के बाथरूम में एक दो या तीन नहीं बल्कि 50 से ज्यादा जहरीले सांपों का झुंड मिला. इतना ही नहीं बल्कि 70 से ज्यादा सांपों के अंडे भी निकले हैं. वहीं, इन सांपों को पकड़ने के लिए सपेरों को बुलाया गया और कई घंटों की मशक्कत के बाद इन सांपों पकड़कर जंगल में छोड़ा गया.