मदरसा बोर्ड की बैठक का मॉर्डन अध्यापकों ने किया विरोध, भेदभाव का लगाया आरोप - Madrasa Modern Teachers Association
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद की मंगलवार को लखनऊ में हुई अहम बैठक के खिलाफ मदरसा मॉर्डन अध्यापकों ने जमकर विरोध किया. शिक्षकों का आरोप है कि उन्हें इस महवपूर्ण बैठक का निमंत्रण नहीं दिया गया और न ही शामिल होने दिया. मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार जगमोहन से नाराज शिक्षकों ने भेदभाव का आरोप लगाते हुए इंदिरा गांधी भवन पर अपना विरोध दर्ज कराया. मदरसा आधुनिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष एजाज अहमद ने कहा कि मदरसा सिलेबस से उर्दू विषय को समाप्त करने की योजना बन रही है. इसी के साथ मदरसा आधुनिक शिक्षकों ने बोर्ड के भेदभावपूर्ण रवैये के खिलाफ आंदोलन छेड़ने की भी बात कही.