रमजान में अमन कायम रखने की करें कोशिश, ईद पर गले लगकर मनाए खुशियां: मौलाना फरंगी महली - etv bharat up news
🎬 Watch Now: Feature Video
पाक और मुकद्दस महीना रमजान अब अपने आखिरी पड़ाव की ओर बढ़ चला है. आगामी शुक्रवार को पूरे देश में अलविदा की नमाज बड़े पैमाने पर अदा की जाएगी. अलविदा की नमाज से पहले मुस्लिम धर्मगुरु और ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने मुसलमानों के लिए अपील जारी करते हुए आगे भी अमन और शांति बनाए रखने की बात कही है. फरंगी महली के जारी वीडियो संदेश में उन्होंने कहा कि रमजान का मुबारक महीना रहमतों और बरकतों का है. इस पूरे महीने हम सबको ज्यादा से ज्यादा वक्त इबादत में गुजारना चाहिए.